मैतेई गांवों पर हमले का प्लान! मणिपुर में 900 उग्रवादियों की एंट्री, हाईअलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

मणिपुर में म्यांमार के रास्ते उग्रवादियों ने एंट्री ले ली है. उनका मकसद 28 सितंबर 2024 के आसपास मैतेई गांवों पर हमला करने का है. सरकार ने न केवल राज्य ने इन एजेंसियों को जांच तेज करने का निर्देश दिया है, बल्कि जिला अधिकारियों को भी हाई अलर्ट पर रहने के लिए सूचित किया है.;

Credit- ANI
Curated By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 21 Sept 2024 10:02 AM IST

Manipur News: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो समुदाय के बीच का संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल मई महीने में शुरू हुई हिंसा अब तक जारी है. प्रदेश में हालात को काबू रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

सूत्रों के अनुसार 900 से अधिक कुकी उग्रवादी जो ड्रोन-आधारित बम, प्रोजेक्टाइल, मिसाइल और जंगल में युद्ध करने के लिए ट्रेंड हैं. उन सभी ने म्यांमार के रास्ते मणिपुर में घुस गए हैं. इस सूचना के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

कब मिली सूचना

16 सितंबर मुख्यमंत्री कार्यालय से पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा सलाहकार और गृह आयुक्त को भेजे गए खुफिया इनपुट मिला. जिसमें उग्रवादियों से संबंधित जानकारी दी गई. 28 सितंबर 2024 के आसपास मैतेई गांवों पर हमले शुरू करने की संभावना है.

उग्रवादियों का बना है ग्रुप

जानकारी दी गई कि म्यांमार से मणिपुर आए उग्रवादियों ने अपना ग्रुप बना रखा है. वह 30-30 लोगों के अलग-अलग समूह में बंटे हुए हैं. जिससे राज्य की मैतेई बहुल घाटी में चिंता की स्थिति पैदा हो गई. वहीं 1 सितंबर से राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने 18 सितंबर को एक रणनीतिक ऑपरेशन ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें सेना, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में इस खुफिया जानकारी पर चर्चा की गई.

मणिपुर में हाई अलर्ट

कुलदीप सिंह ने बताया कि "हमने खुफिया जानकारी और संभावित घटनाओं से निपटने के उपायों सहित इन एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ इनपुट साझा किए हैं. सरकार ने न केवल राज्य ने इन एजेंसियों को जांच तेज करने का निर्देश दिया है, बल्कि जिला अधिकारियों को भी हाई अलर्ट पर रहने के लिए सूचित किया है, जिसमें चूड़ाचांदपुर,फेरज़ावल, टेंग्नौपाल, कामजोंग और उखरुल शामिल हैं."

दिनदहाड़े किडनैपिंग का मामला

राज्य में शुक्रवार सुबह करीब 8.30 बजे कैबिनेट मिनिस्टर के असिस्टेंट को कुछ लोग अगवा करके ले गए. उसे पूर्वी इंफाल जिले स्थित उनके घर के पास से किडनैप किया गया. असिस्टेंट का नाम सारंगथम सोमारेंद्रो है. इस घटना पर पुलिस ने कहा कि अगवा करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन इसकी जांच की जा रही है.

Similar News