'हमने चुनाव से पहले..', एकनाथ शिंदे ने सीएम पद पर छोड़ा दावा तो क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी सीएम फेस को लेकर जो भी फैसला लेगी, वह उन्हें मंजूर होगा. अब इस पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा...;

( Image Source:  ANI )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 27 Nov 2024 8:16 PM IST

Devendra Fadnavis: एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छोड़ने के बाद महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय माना जा रहा है. शिंदे ने 27 नवंबर यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी का सीएम उन्हें मंजूर है. पीएम मोदी जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें स्वीकार होगा.

शिंदे कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सीएम का मतलब कॉमन मैन है. मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी. अब इस पर देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है.

फडणवीस ने क्या कहा?

फडणवीस ने नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति अलग मत नहीं रहा है. हमने साथ बैठकर सभी निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी कहा था कि साथ बैठकर निर्णय करेंगे. कुछ लोगों को संदेह था, जिसे एकनाथ शिंदे जी ने आज दूर कर दिया. हम जल्द ही शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे और निर्णय लेंगे.

ये भी पढ़ें :सीएम की रेस में पिछड़ तो नहीं गए एकनाथ शिंदे? सोशल मीडिया पोस्ट से लगने लगे कयास

दो बार सीएम रहे देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस दो बार महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं. पहली बार वे 31 अक्तूबर 2014 को सीएम बने थे. उन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद 2019 में उद्धव ठाकरे के अलग होने के बाद उन्होंने अजित पवार को साथ लेकर 23 नवंबर 2019 को सीएम पद की दूसरी बार शपथ ली, लेकिन उन्हें 26 नवंबर 2019 को इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद वे विपक्ष के नेता बने. जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर 30 जून को सीएम पद की शपथ ली तो उस समय फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी है बीजेपी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. उसे 132 सीटों पर जीत मिली है, जबकि शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस को 16, शिवसेना (यूबीटी) को 20 और एनसीपी (एससीपी) को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई.

Similar News