राज ठाकरे की दुकान बंद! परिवार की लड़ाई में तीसरे को फायदा, पार्टी पर लटकी तलवार

Maharashtra Navnirman Sena: मनसे प्रमुख राज ठाकरे को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी की मान्यता रद्द हो सकती है, जबकि चुनाव निशान भी छिन सकता है. जानिए वजह...;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Nov 2024 8:00 PM IST

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है. अब पार्टी पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल का दर्जा और अपना चुनाव निशान रेल इंजन को खोने को खतरा है. मनसे इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई.

राज ठाकरे ने 125 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से किसी को भी जीत नहीं मिली. उनके बेटे अमित ठाकरे भी चुनाव नहीं जीत सके. अमित को माहिम सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार महेश सावंत ने 1316 वोटों से हराया.

मनसे से क्यों छिन सकता है मान्यता प्राप्त दल का दर्जा?

राज ठाकरे की पार्टी मनसे पर अब मान्यता खोने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि किसी भी राजनीतिक दल को मान्यता बनाए रखने के लिए कम से कम एक सीट पर जीत दर्ज करना, कुल वोट शेयर का 8 प्रतिशत हासिल करना, 6 फीसदी वोट के साथ दो सीटें जीतना या 3 फीसदी वोट के साथ तीन सीटों जीतना अनिवार्य होता है. अगर इनमें से कोई भी शर्त पूरी नहीं होती है तो चुनाव आयोग पार्टी की मान्यता रद्द कर सकता है.

मनसे को विधानसभा चुनाव में केवल 1.8 फीसदी वोट ही हासिल हुए हैं.  इसके साथ ही उसे किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली है. यह जरूरी मानदंडों से काफी कम है. इस पर चुनाव आयोग मनसे को नोटिस भेज सकता है और उसकी मान्यता रद्द कर सकता है.

'रेलवे इंजन' का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी मनसे

अगर मनसे की मान्यता रद्द की जाती है तो वह आने वाले चुनाव में अपने चुनाव निशान 'रेलवे इंजन' का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. उसे अगले चुनाव में कोई दूसरा निशान चुनना पड़ेगा. हालांकि, पार्टी का नाम नहीं बदला जाएगा.

बता दें कि 2009 में चुनावी राजनीति में उतरने के बाद मनसे पहली बार विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत सकी है. उसे 2009 में 13, 2014 और 2019 में एक-एक सीट पर जीत मिली थी. अब एक भी सीट न मिलने पर पार्टी के ऊपर मान्यता खोने का खतरा मंडराने लगा है.

परिवार की लड़ाई में तीसरे को फायदा

बता दें कि ठाकरे परिवार यानी राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच की लड़ाई में फायदा तीसरे को हुआ है. शिवसेना और मनसे ने कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारा था, जिसका फायदा तीसरी पार्टी को हुआ.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में किसे कितनी सीटें मिलीं?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सबसे ज्यादा 132 सीटें मिलीं. वहीं, शिवसेना को 57, एनसीपी को 41, शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16, एनसीपी (एससीपी) को 10, सपा को 2 और अन्य को 10 सीटों पर जीत मिली है.

Similar News