'लॉलीपॉप लागेलू...', चुनावी प्रचार में भोजपुरी गाने पर डांस: राज ठाकरे का सीएम शिंदे पर हमला
महाराष्ट्र में एक विवाद खड़ा हो गया है. इस बार विवाद का केंद्र बना है एक भोजपुरी गाने पर डांस. यह मामला उस समय बढ़ गया जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक जनसभा में भोजपुरी गाना 'कमरिया लॉलीपॉप लागेलू' बजा और इस पर पेशेवर डांसर्स ने ठुमके लगाए. जिसके बाद प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम शिंदे पर हमला बोला और सवाल किया.;
महाराष्ट्र में माहौल गरमाता जा रहा है और इस बार विवाद का केंद्र बना है एक भोजपुरी गाने पर डांस. यह मामला उस समय बढ़ गया जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक जनसभा में भोजपुरी गाना 'कमरिया लॉलीपॉप लागेलू' बजा और इस पर पेशेवर डांसर्स ने ठुमके लगाए. इसे लेकर महाराष्ट्र के प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम शिंदे पर हमला बोला और सवाल किया. आइए जानते हैं इस पूरे विवाद और राज ठाकरे के तीखे बयान को.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की एक चुनावी सभा में भोजपुरी गाने पर डांस ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस जनसभा में पेशेवर डांसर्स ने भोजपुरी गाना 'कमरिया लॉलीपॉप लागेलू' पर डांस किया, जिससे माहौल में गरमाहट आ गई. राज ठाकरे, जो अक्सर महाराष्ट्र की संस्कृति को बचाने की बात करते हैं, ने इस पर सीएम शिंदे की आलोचना की. ठाकरे का कहना है कि महाराष्ट्र में इस तरह का डांस और गाने की संस्कृति को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है.
राज ठाकरे ने कसा तंज: बहनों का ऐसा सम्मान?
इस मौके पर राज ठाकरे ने सीएम शिंदे और उनकी शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या बहनों के लिए यही सम्मान है? ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस घटना को देखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महाराष्ट्र की संस्कृति का सम्मान हो. ठाकरे ने आगे कहा- कि राज्य कहीं उत्तर प्रदेश या बिहार न बन जाए.
जनसभा में मंगेश कुडालकर, जो शिवसेना के कैंडिडेट हैं, के समर्थन में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना 'कमरिया लॉलीपॉप लागेलू' बजाया गया और एक महिला डांसर ने इस पर परफॉर्म किया. यह वीडियो सीएम शिंदे के पहुंचने से पहले का है, लेकिन इसे लेकर अब राजनीति गरमा गई है. माना जा रहा है कि यह गाना लोगों की भीड़ जुटाने के लिए चलाया गया था, लेकिन इसका उल्टा असर हुआ.
लाडली बहन योजना पर बोले ठाकरे
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के चुनावी प्रचार में महिला सशक्तीकरण और लाडली बहन योजना जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन इस घटना को लेकर राज ठाकरे ने महिला सम्मान पर सवाल उठाते हुए लाडली बहन योजना पर भी कटाक्ष किया. ठाकरे ने कहा कि अगर बहनों के सम्मान का ऐसा तरीका है, तो फिर महाराष्ट्र का भविष्य खतरे में है.
इस विवाद के बीच, राज ठाकरे ने असली और नकली शिवसेना के बीच की लड़ाई पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिवसेना का तीर-धनुष न तो उद्धव ठाकरे का है और न ही एकनाथ शिंदे का, बल्कि यह बालासाहेब ठाकरे की विरासत है. ठाकरे का मानना है कि पार्टी पर कब्जे की कोशिश की जा रही है और राजनीति आज गलत दिशा में जा रही है.
राज ठाकरे की एनसीपी पर टिप्पणी
ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर भी टिप्पणी की, जो इस समय अजित पवार और शरद पवार के बीच विभाजित है. उन्होंने कहा कि एनसीपी का सिंबल 'घड़ी' भी शरद पवार की ही है, अजित पवार की नहीं. ठाकरे का कहना है कि एक समय में महाराष्ट्र देश को दिशा दिखाता था, लेकिन अब यहां की संस्कृति को हानि पहुंचाई जा रही है.
राज ठाकरे ने डोंबिवली में एक सभा के दौरान महाराष्ट्र की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से उन्हें मौका देने की अपील करते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र का नाम दुनिया में ऊंचा करेंगे.