महाराष्ट्र राजनीति का बदलता दौर! उन्हें भी डुबाया जो कभी थे मंत्री, विधानसभा चुनाव में 6 बड़े हारे हुए चेहरे
Assembly Election Results 2024: महायुति गठबंधन ने 2024 के विधानसभा चुनावों में शानदार वापसी की है और महा विकास अघाड़ी को करारी शिकस्त दी. इन कई ऐसे भी चेहरे थे, जिन्होंने कभी हारने की उम्मीद तक नहीं की थी.;
Maharashtra assembly election results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीति का बदलता दौर देखने को मिला. वो चेहरे जो कभी सत्ता में मंत्री तक पहुंच गए थे, उन्हें विधायक का पद भी नसीब नहीं हुआ. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों में कहीं बड़ी जीत तो कहीं बड़ी हार देखने को मिली. महायुति के प्रमुख नेता जहां और भी प्रभावशाली बनकर उभरे, वहीं कई लोगों को अपनी राजनीतिक स्थिति को बड़ा झटका भी लगा.
आईए यहां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करने वाले कुछ लोगों पर एक नज़र डालते हैं.
जीशान सिद्दीकी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मुंबई के वांद्रे पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बावजूद सिद्दीकी को शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई ने हराया. सरदेसाई ने 57,000 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की और सिद्दीकी को 11,000 से ज्यादा वोटों से हराया, जिन्हें 46,000 वोट मिले थे.
मिलिंद देवड़ा
शिवसेना के एक प्रमुख नेता मिलिंद देवड़ा को वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (UBT) के आदित्य ठाकरे ने हराया. देवड़ा को उनकी अच्छी राजनीतिक पकड़ और अनुभव के बावजूद 8,801 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
युगेन्द्र पवार
एनसीपी के शरद पवार गुट के सदस्य और एनसीपी संस्थापक शरद पवार के पोते युगेंद्र श्रीनिवास पवार अपने रिश्तेदार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनावी लड़ाई हार गए. युगेन्द्र को एक लाख से अधिक मतों से करारी हार का सामना करना पड़ा.
पृथ्वीराज चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा के डॉ. अतुलबाबा सुरेश भोसले से हार गए. राष्ट्रीय और राज्य की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले चव्हाण को भोसले ने 139,505 वोटों से हराया.
बालासाहेब थोरात
कांग्रेस के दिग्गज नेता और संगमनेर से आठ बार विधायक रहे बालासाहेब थोराट को पहली बार चुनाव लड़ रहे शिवसेना उम्मीदवार अमोल धोंडीबा खटाल ने हरा दिया. 1985 से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थोराट 10,560 मतों के अंतर से हार गए. उनकी हार ने इस क्षेत्र में उनके लंबे राजनीतिक कार्यकाल का अंत कर दिया.
नवाब मलिक
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र में भारी हार का सामना करना पड़ा. नवाब मलिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट के नेता हैं. मलिक 15,501 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे, जबकि समाजवादी पार्टी के अबू आसिम आज़मी 54,000 से ज़्यादा वोट से ने जीत हासिल की.