'हम सो रहे थे, उसने कहा मैं जा रहा हूं', महालक्ष्मी हत्याकांड में आरोपी की मां ने बताई बेटे के जुर्म की कहानी

बेंगलुरु हत्या मामले की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझती जा रही है. वैसे ही नए खुलासे इस मामले में हो रहे हैं. आपको बता दें कि मुख्य आरोपी मुक्ति रंजन ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी. ताजा जानकारी की बात करें तो आत्महत्या से पहले उसने हत्या की पूरी जानकारी अपनी मां को पहले बताई थी.;

Mahalaxmi Murder Case- Photo Credit: Social Media X
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

बेंगलुरु हत्या मामले की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझती जा रही है. वैसे ही नए खुलासे इस मामले में हो रहे हैं. आपको बता दें कि मुख्य आरोपी मुक्ति रंजन ने पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली थी. ताजा जानकारी की बात करें तो आत्महत्या से पहले उसने हत्या की पूरी जानकारी अपनी मां को पहले बताई थी.

इंडियन एक्स्प्रेस वे की एक रिपोर्ट के मुताबिक 29 वर्षीय महिला की हत्या करने वाले मुख्य संदिग्ध ने आत्महत्या से पहले अपनी मां को हत्या मामले की पूरी जानकारी दी थी. उसने बताया कि आखिर किस तरह मुक्तिरंजन ने शव के टुकड़े करते हुए 21 दिसबंर को उसे फ्रिज में रखा था. आरोपी मुक्ति की मां ने बताया कि वह मंगलवार रात करीब 10 बजे घर पहुंचा था. हत्या करने के बाद वह कथित तौर पर भाग गया था

1000 रुपये में छूटा आरोपी

बेटे की आत्महत्या के बाद महिला ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आपको बता दें कि आरोपी की मां ने जानकारी देते हुए कहा कि जब उनका बेटा घर पहुंचा तो वह काफी तनाव में नजर आ रहा था. इसका कारण पूछने पर बेटे ने जवाब में कहा कि उसने गलती की है. बेटे ने बताया कि बेंगलुरु में उसने एक महिला की हत्या कर दी है. जहां वह कमाने गया था. आरोपी की मां ने जब इसका कारण पूछा को उसने कहा कि महालक्ष्मी ने उसके पैसे और सोने की चैन उससे ले ली थी. हालांकि महिला ने पहले आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की थी. मां ने दावा किया कि लेकिन पुलिस ने 1000 रुपये का भुगतान करने के बाद उसे रिहा कर दिया.

बेटे के खुलासे से हुई हैरान

महिला ने बताया कि जब यह सब जानकारी बेटे ने उन्हें दी उस दौरान वह काफी हैरान हुईं. हालांकि कुछ देर के बाद दोनों सो गए. लेकिन सुबह 4 बजे उनके बेटे ने कहा कि वह जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी वह यह नहीं चाहता था कि पुलिस जांच पड़ताल के कारण उसके परिवार को किसी भी तरह की परेशानी हो. महिला ने बताया कि फिर उसने एक गिलास पानी पिया और वह चला गया. वहीं आरोपी की मां ने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह वह महिला को मारने के लिए उसके आवास पर गया. उसके साथ हाथापाई की. फिर गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हालांकि महिला के शव के किस तरह टुकड़े-टुकड़े किए इसकी जानकारी सामने नहीं आई.

Similar News