नवरात्रि की नवमी पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़, श्रद्धा और भक्ति का संगम | VIDEOS
Maha Navami 2025: देश भर में आज शारदीय नवरात्रि की नवमी मनाई जा रही है. आज के दिन दुर्गा की माता सिद्धिदात्री के रूप में पूजा की जाती है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. महा नवमी के अवसर पर वहां के वैष्णो देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.;
Maha Navami 2025: देश भर में आज शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन है. धूमधाम से महानवमी मनाई जा रही है. गुरुवार 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा और मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन होगा. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मां का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं.
दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन की भी परंपरा है. इसलिए गली-मोहल्लों में छोटी-छोटी बच्चियां तैयार होकर प्रसाद ग्रहण करने घरों में जा रही हैं. चारों ओर उत्साह देखने को मिल रहा है.
झंडेवालान देवी मंदिर
शारदीय नवरात्रि के नौवें और अंतिम दिन माता झंडेवालान देवी मंदिर में आरती की जा रही है. आज के दिन दुर्गा की माता सिद्धिदात्री के रूप में पूजा की जाती है.
छतरपुर मंदिर
छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में महानवमी के अवसर पर आरती की जा रही है. मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. लंबी-लंबी कतारों में मां भगवती के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.
हरिद्वार का वैष्णो देवी मंदिर
देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. महा नवमी के अवसर पर वहां के वैष्णो देवी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है.
अलोपी शंकरी देवी शक्ति पीठ
वाराणसी के अलोपी शंकरी देवी शक्ति पीठ मंदिर में महानवमी के मौके पर भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. आज विशेष आरती हुई और हलवा-पूरी का प्रसाद भी बांटा जा रहा है.
वैष्णो देवी मंदिर
जम्मू और कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में देश-विदेश से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. नवरात्रि में यहां पर ज्यादा भीड़ रहती है. महा नवमी की सुबह भक्तगण बाण गंगा प्रवेश द्वार से श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जाते हैं.
अष्टभुजा मंदिर
वाराणसी के अष्टभुजा मंदिर में शारदीय नवरात्रि के 9वें दिन महानवमी पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.