महाकुंभ में है जाने की तैयारी, तो आपके लिए चलेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेनें, एडवांस बुकिंग की भी सुविधा

Mahakumbh 2025: हर बारह साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाओं की तैयारी कर रहा है.;

Mahakumbh 2025
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Mahakumbh 2025: भारतीय रेलवे भी महाकुंभ 2025 के लिए तैयारी कर रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर 13 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर देशभर से श्रद्धालु पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इसे लेकर भारतीय रेलवे ने रिंग रेल मार्ग पर 560 ट्रेनों सहित 3,000 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन, नैनी, चोकी, प्रयाग जंक्शन, सूबेदारगंज, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी सहित नौ प्रमुख स्टेशनों पर टिकट बुकिंग की व्यवस्था की है. यहां लगभग 560 टिकटिंग पॉइंट बनाए गए हैं, जिनसे प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट बुक कर सकते हैं. इसकी बुकिंग 15 दिन पहले की जा सकती है.

महाकुंभ के दौरान दौड़ेगी 13,000 से अधिक ट्रेनें

रेलवे ने महाकुंभ के दौरान 13,000 से अधिक ट्रेनें संचालित करने की योजना बनाई है, जिसमें 10,000 नियमित सेवाएं और 3,000 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. इसके अलावा 560 ट्रेनें रिंग रेल मार्गों पर चलेंगी, जिनमें प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-मानिकपुर-झांसी मार्ग शामिल होंगे.

सुरक्षा का पूरा इंतजाम

सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) और राज्य रिजर्व पुलिस (SRP) के 18,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा. वहीं सुरक्षा और निगरानी के लिए प्रयागराज जंक्शन पर AI-सक्षम सिस्टम सहित 1,186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, ईसीजी मशीन, ग्लूकोमीटर, नेबुलाइज़र और स्ट्रेचर से लैस छह बेड वाले हेल्थ रूप की व्यवस्था रहेगी.

महाकुंभ मेला 2025

कुंभ मेला हर 3 साल अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल और महाकुंभ मेला हर 12 साल पर आयोजित किया जाता है. आखिरी महाकुंभ मेला साल 2013 में आयोजित किया गया था. इसके बाद साल 2019 में अर्ध कुंभ मेला आयोजित किया गया था. अब महाकुंभ मेला साल 2025 में आयोजित होने जा रहा है.

हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए ये सबसे बड़ा पर्व है. जिसमें दुनिया भर से साधु-संतों और लोगों की भीड़ इस पावन मेले में शामिल होने के लिए आती है. हर कोई महाकुंभ के इस पावन महासंगम में डुबकी लगाने की तैयारी कर रहा है.

Similar News