15 घंटे की टॉक्सिक शिफ्ट, Google Meet पर खूब रोया मैं ... टेक स्टाफ ने सुनाई आपबीती

Reddit पर आए दिन वर्कर्स अपने ऑफिस और बॉस के द्वारा किए जा रहे व्यवहार के बारें में पोस्ट करते हैं. एक ऐसे मामले सामने आए, जहां पहचान छुपाकर लोगों ने अपनी बात रखी है. अब एक शख्स ने भारत में एक स्टार्टअप कंपनी टॉक्सिक माहौल के बारे में बताया है. कर्मचारी ने अपने बॉस पर दुर्व्यवहार और अपमान करने का आरोप लगाया.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 Dec 2024 10:00 AM IST

Toxic Work Culture: प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना लोगों के लिए आज एक चुनौती बन गई हैं. कंपनियां कर्मचारियों के लिए सख्त नियम बनाती हैं, जिनका पालन न करने पर कई तरह से टॉर्चर किया जाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन लोग अपने ऑफिस के वर्क एनवायरमेंट के बारें में जानकारी शेयर करते हैं. अब Reddit पर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपना दुख शेयर किया है. जहां वह 12-15 घंटे तक की शिफ्ट कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Reddit पर आए दिन वर्कर्स अपने ऑफिस और बॉस के द्वारा किए जा रहे व्यवहार के बारें में पोस्ट करते हैं. एक ऐसे मामले सामने आए, जहां पहचान छुपाकर लोगों ने अपनी बात रखी है. अब एक शख्स ने भारत में एक स्टार्टअप कंपनी टॉक्सिक माहौल के बारे में बताया है. कर्मचारी ने अपने बॉस पर दुर्व्यवहार और अपमान करने का आरोप लगाया.

 

पोस्ट में शेयर किया दुख

पोस्ट में कर्मचारी ने बताया कि उसकी कंपनी के को-फाउंडर में से एक ने उसका अपमान किया. साथ ही गूगल मीटिंग के दौरान उसे रोने के लिए मजबूर किया. रेडिट पोस्ट का टाइटल था, "मैं टेक लीड के सामने गूगल मीट पर रोया. मुझे नहीं पता कि अब इसका सामना कैसे करना है." टेक्निकल एक्सपर्ट ने बताया कि वह एक स्टार्टअप में काम करता है, और कंपनी के तीन संस्थापकों में से एक टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में भी काम करता है.

15 घंटे की कराई शिफ्ट

उन्होंने स्टार्टअप में जीवन की संघर्ष के बारे में भी खुलासा किया, जहां कर्मचारी बिना गाइडलाइंस या ट्रेनिंग के 12-15 घंटे लंबी शिफ्ट में काम करते हैं. उन्होंने याद किया कि एक स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए गाइड करने के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुझे प्रोजेक्ट को लेकर समझाने की जगह उन्हें संस्थापक से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.

पोस्ट पर यूजर्स का रिएक्शन

जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने Reddit पर यह पोस्ट कुछ दिन पहले ही शेयर की थी. तब से अब तक इसे 700 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने इस कर्मचारी का समर्थन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "अरे दोस्त, सुनो, तुम सब अच्छे हो. जीवन में तुम अपने जज क्यों करते हो और किसी को अपनी भावनाओं के बारे में बुरा महसूस नहीं करने देते. तुम्हें जो भी महसूस होता है उसे महसूस करने की अनुमति है. तुम बहादुर हो. तुम कामयाब होगे चाहे कुछ भी हो! शुभकामनाएँ!" दूसरे ने लिखा कि "मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है, क्षमा करें ओपी. याद रखें कि टूट जाना सामान्य बात है.

Similar News