ग्रेजुएट युवाओं के लिए Good News! LIC में निकली बंपर वैकेंसी, डिटेल में जाने कैसे करें आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर सहित कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. कुल 841 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार LIC की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं.;

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया है. LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 841 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 तय की गई है. वहीं, परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

  • LIC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 841 पदों पर भर्ती की जाएगी-
  • असिस्टेंट इंजीनियर (AE) – 81 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट- 410 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) जर्नलिस्ट- 350 पद

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर (AE): आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO)- उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है.

परीक्षा तिथि

  • एलआईसी ने इस भर्ती के लिए प्री और मेंस परीक्षा की संभावित तिथियां भी जारी कर दी हैं.
  • प्री परीक्षा- 3 अक्टूबर 2025
  • मेंस परीक्षा- 8 नवंबर 2025

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते फॉर्म भर लें.

Similar News