लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी पड़ी भारी, नोएडा हत्या मामले में, "लेडी डॉन" काजल खत्री गिरफ्तार

जनवरी 2024 में 30 वर्षीय सूरज मान को जिम से बाहर निकलते समय उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में "लेडी डॉन" काजल खत्री को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक सूरज की हत्या लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग के सदस्य कपिल मान से दुश्मनी का नतीजा थी.;

Lady Don Arrested Pic Credit- Social Media
by :  प्रिया पांडे
Updated On : 19 Sept 2024 12:53 PM IST

इस साल जनवरी में नोएडा में एक एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद गैंगस्टर के साथी को गिरफ्तार किया गया है. 30 वर्षीय सूरज मान को जिम से बाहर निकलने के बाद उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए और सूरज पर कई गोलियां चलाईं.

इस मामले में "लेडी डॉन" के नाम से मशहूर काजल खत्री को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि काजल ने जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान के निर्देश पर गैंगस्टर परवेश मान के भाई, सूरज मान की हत्या की साजिश रची थी. सूरज की हत्या लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग के सदस्य कपिल मान से दुश्मनी का नतीजा थी. कपिल मान और परवेश मान दोनों ही दिल्ली की मंडोली जेल में बंद हैं. कपिल ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए सूरज मान की हत्या की योजना बनाई थी, जिसे काजल ने अंजाम दिया.

लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग से दुश्मनी

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि सूरज मान का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था. हालांकि, उसकी हत्या परवेश और लॉरेंस बिश्नोई-गोगी गैंग के सदस्य कपिल मान के बीच प्रतिद्वंद्विता का नतीजा थी, जो जुलाई 2018 में शुरू हुई थी, इसलिए उसे निशाना बनाया गया. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संजय भाटिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की उत्तरी रेंज की टीम ने काजल खत्री को गिरफ्तार किया है. काजल पर 25,000 रुपये का इनाम था और वह हत्या के मामले में फरार थी.

पुलिस की जांच में खुलासा

पुलिस के मुताबिक, काजल खत्री गैंगस्टर कपिल मान के गिरोह का संचालन कर रही थी क्योंकि कपिल मान जेल में बंद था. परवेश मान और कपिल मान के बीच कई सालों से दुश्मनी चली आ रही थी, और परवेश पर कपिल के पिता की हत्या का आरोप था. इस दुश्मनी के चलते कपिल ने बदला लेने के लिए सूरज की हत्या करवाई.

काजल खत्री ने खुद को कपिल मान की पत्नी बताया है, और कपिल के जेल रिकॉर्ड में भी उसका नाम पत्नी के रूप में दर्ज है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

Similar News