सैलरी चुराने, पॉपकॉर्न खिलाने...साड़ी वाली दीदी आई... झुकेगा नहीं ये कामरा, आ गया नया VIDEO - 'निर्मला ताई'

कुणाल कामरा, एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों से घिरे हैं. एकनाथ शिंदे को गद्दार कहे जाने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शो के सेट द हैबिटा में तोड़फोड़ की थी.;

Kunal Kamra New Video
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 26 March 2025 2:20 PM IST

Kunal Kamra New Video: एकनाथ शिंदे पर बयान से विवादों में फंसे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है. इसमें उन्होंने निर्मला सीतारमण को 'साड़ी वाली दीदी' कहकर निशाना साधा है.

VIDEO में स्टेज शो करते हुए वह कह रहे हैं कि 'देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ आई, लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई... सैलरी चुरानी ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई... कहते हैं इसको, निर्मला ताई.'

VIDEO में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 'तानाशाही' पर उतर आई है और हर जगह सड़कें खोदी जा रही हैं और लोग इससे परेशान हैं. इससे पहले मंगलवार को उन्होंने एक गाने के साथ एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं की आलोचना की गई. 

शिंदे पर तंज से कामरा को धमकी

सूत्रों के मुताबिक शिंदे पर तंज के बाद से कामरा को कम से कम 500 कॉल आए हैं, जिनमें लोगों ने उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी है. मुंबई की खार पुलिस ने भी उन्हें दो बार नोटिस भेजा है, जिसके बाद भी वह पेश नहीं हुए और पुलिस से एक सप्ताह का समय मांगा है. 

मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को फिर किया तलब

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को फिर से तलब किया और शिंदे विवाद में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए और समय देने के अनुरोध को भी खारिज कर दिया.

पुलिस ने स्टैंड-अप कलाकार के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए लगभग एक सप्ताह का समय देने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. कामरा के वकील ने खार पुलिस स्टेशन में व्यक्तिगत रूप से अपील और जवाब प्रस्तुत किया. हालांकि, पुलिस ने कामरा के अनुरोध को ठुकरा दिया है.

Similar News