तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा... एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शिंदे गुट के सांसद ने दी चेतावनी

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने को बदलकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की. शिवसेना सांसदों ने कामरा को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, जबकि विपक्ष ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 March 2025 7:44 AM IST

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने कॉमेडी और सटायर के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने हालिया शो में फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने को नए अंदाज में प्रस्तुत करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था. उनके इस परफॉर्मेंस ने दर्शकों को खूब हंसाया, लेकिन शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं को यह नागवार गुजरा.

मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल, जहां कामरा के इस शो की शूटिंग हुई थी, वहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और मांग की कि कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके बाद कार्यकर्ता खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के लिए इकट्ठा हुए.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विवाद तब भड़का जब कामरा का व्यंग्यात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में शिंदे पर कटाक्ष किया गया था, जिसे लेकर शिवसेना समर्थकों में आक्रोश फैल गया. इसके परिणामस्वरूप, कार्यकर्ता सीधे होटल पहुंचे और वहां हंगामा खड़ा कर दिया.

संजय राउत ने की तारीफ

इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) और शिंदे गुट के नेताओं के बीच भी तीखी बयानबाजी देखने को मिली. संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुणाल का कमाल', जिससे यह विवाद और गरमाता चला गया. दूसरी ओर, शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया जाएगा.

पुणे सांसद नरेश म्हास्के ने दी चेतावनी

म्हास्के ने आगे आरोप लगाया कि कामरा को उद्धव ठाकरे से पैसे मिले हैं और वह प्रायोजित तरीके से शिंदे के खिलाफ बोल रहे हैं. उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि यह शिवसेना (यूबीटी) की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. इस बीच, शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने भी कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

शिंदे हैं असुरक्षित: आदित्य ठाकरे

हालांकि, इस विवाद ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. आदित्य ठाकरे ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह हमला दर्शाता है कि 'मिंडे (शिंदे) गुट' कितनी असुरक्षित स्थिति में है. उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति को कमजोर करने का आरोप लगाया.

राजनीति बयानबाजी हुई तेज

फिलहाल, यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, और इस पर राजनीति तेज हो चुकी है. एक ओर जहां शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता इसे एक सुनियोजित हमला बता रहे हैं, वहीं विरोधी खेमे का कहना है कि यह कलाकारों और कॉमेडियन्स की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश है. अब देखना यह होगा कि यह विवाद किस दिशा में आगे बढ़ता है.

Similar News