जानिए कौन हैं Rhea Singha, जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब किया अपने नाम

रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया है और अब वह ग्लोबल मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वहीं रिया अहमदाबाद से हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज जीतने पर खुशी जताई है.;

Image From Instagram : singha.rhea
By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Sept 2024 2:36 PM IST

रिया सिंघा (Riya) को रविवार को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया और वह ग्लोबल मिस यूनिवर्स 2024 पेजमेंट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.आपको बता दें कि इस खिताब का आयोजन कल यानी रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया गया और अब रिया यहां से विजेता बनेंगी और इंटरनेशनल मंच पर भारत की मेजबानी करेंगी.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा, 'आज किताब जीतने के बाद मैं बहुत आभारी हूं. इस लेवल तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है, इस लेवल पर पहुंचने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं.' उन्होंने कहा कि वह पिछले विजेताओं से काफी प्रेरित हैं.'

उर्वशी ने पहनाया ताज

इस प्रतियोगिता की जज रही और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने दस साल पहले मिस यूनिवर्स ताज जीता था. उन्होंने रिया के जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की. उर्वशी ने कहा, 'मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस करती है. हां, विजेता बहुत शानदार है. ' साल 2014 में 'सिंह साहब द ग्रेट' उर्वशी ने डेब्यू किया था. उर्वशी मिस दिवा-मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 का खिताब जीतने और मिस यूनिवर्स 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद वह पॉपुलर्टी में आईं. उन्होंने 15 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया और उससे पहले मिस टीन इंडिया 2009 का खिताब भी जीता था.

कौन हैं ग्लोबल मिस यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा

18 साल की रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं. अब वह मैक्सिको में होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 का रिप्रेजेंट करेंगी। रिया के इंस्टा बायो में उन्होंने खुद को एक्ट्रेस लिखा है. उनके करीब 40 हजार फॉलोअर्स भी हैं. रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी कई तस्वीरों और रील्स पर उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 

Similar News