जानें कौन है मोहना सिंह जो LAC तेजस फाइटर फ्लीट में बनी पहली महिला पायलट
मोहना सिंह ने भारतीय वायुसेना के 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होकर एक नया इतिहास बनाया है. वह इस स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट हैं, जो 'मेड इन इंडिया' स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस फाइटर जेट उड़ाएंगी.;
नई दिल्ली : मोहना सिंह ने भारतीय वायुसेना के 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होकर एक नया इतिहास बनाया है. वह इस स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट हैं, जो 'मेड इन इंडिया' स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस फाइटर जेट उड़ाएंगी. यह जानकारी एएनआई द्वारा मंगलवार को शेयर की गई है. इस लेख में आइए जानते हैं मोहना सिंह के बारे में सब कुछ.
मोहना सिंह कौन हैं?
मोहना सिंह जीतरवाल भारत की शुरुआती महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं. उन्हें 2016 में अपनी साथी पायलट्स भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी के साथ भारतीय वायुसेना के फाइटर स्क्वाड्रन में पहली बार शामिल किया गया था. उस समय उन्हें तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा कमीशन दिया गया था.
हाल की उपलब्धियाँ
हाल ही में जोधपुर में 'तरंग शक्ति' अभ्यास के दौरान, मोहना सिंह ने तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों के साथ एक ऐतिहासिक उड़ान भरी. इस दौरान उन्हें एलसीए तेजस में उड़ान भरते हुए सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को निर्देश देते हुए देखा गया.
शिक्षा और करियर
मोहना सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के एयर फ़ोर्स स्कूल से की और फिर पंजाब के अमृतसर स्थित ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज़ से बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार) किया. 2020 में उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.
जून 2019 में, मोहना सिंह पहली महिला फाइटर पायलट बनीं, जिन्होंने बीदर एयर फ़ोर्स स्टेशन पर हॉक एमके.132 एडवांस जेट ट्रेनर के साथ ऑपरेशनल उड़ान भरी. उन्होंने एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड फाइटिंग मोड में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया और 380 घंटों से अधिक की उड़ान पूरी की.
भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी
भावना कंठ और अवनी चतुर्वेदी, जो मोहना सिंह की साथी हैं, अब पश्चिमी भारत के रेगिस्तानी इलाकों में सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट्स उड़ा रही हैं.