अगले वायुसेना चीफ होंगे अमर प्रीत सिंह! पढ़िए पूरा बायो-डाटा

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह, जो वर्तमान में वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, को एयर चीफ मार्शल के पद पर वायुसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है, जो 30 सितंबर, 2024 से प्रभावी होगा.;

Air Marshal Amar Preet Singh Pic Credit- PIB
By :  प्रिया पांडे
Updated On : 21 Sept 2024 6:42 PM IST

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है, और वे 30 सितंबर, 2024 को इस पद को संभालेंगे. वर्तमान में, वे वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में सेवा कर रहे हैं और जल्द ही एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी का स्थान लेंगे, जो उसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का भारतीय वायुसेना में करियर काफी अच्छा रहा है. 21 दिसंबर, 1984 को उन्हें लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन मिला था, और तब से वे वायुसेना के कई महत्वपूर्ण और नेतृत्वकारी पदों पर काम कर चुके हैं.

कौन हैं एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मिग-27 स्क्वाड्रन में फ्लाइट कमांडर और कमांडिंग ऑफिसर के तौर पर भी सेवाएं दी हैं. इसके अलावा, वे एक एयर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग भी रहे हैं.

अपने करियर के दौरान उन्होंने सेंट्रल एयर कमांड (CAC) का नेतृत्व किया और पूर्वी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया. वे एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और प्रायोगिक परीक्षण पायलट हैं, जिनके पास विभिन्न विमानों में 4,900 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है.

इसके अतिरिक्त, उन्होंने मॉस्को में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया और नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया. इसके अतिरिक्त, एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह साउथ वेस्टर्न एयर कमांड में एयर डिफेंस कमांडर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.

Similar News