ब्लाउज में डाला हाथ... सरकारी बस में महिला के साथ शर्मनाक हरकत, VIDEO बनाकर ऐसे सिखाया सबक

Kerala Bus Viral Video: केरल में पब्लिक बस में सफर कर रही एक युवती के साथ बदतमीजी हुई. आरोपी पहले युवती को छूता है और फिर उसकी हरकतें बढ़ती जाती हैं और वह महिला के ब्लाउज में हाथ डालने लगता है. इसी बीच युवती पूरी सतर्कता से उसका वीडियो रिकॉर्ड करती है.;

( Image Source:  @INDStoryS )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Nov 2025 2:35 PM IST

Kerala Bus Viral Video: केरल में चलती बस में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की शर्मनाक हरकत सामने आई है. दरअसल तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टकडा कस्बे में एक पब्लिक बस में सफर कर रही एक युवती के साथ बदतमीजी हुई, फिर उसने समझदारी से आरोपी शख्स को सबक सिखाया.

महिला ने पहले छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति का चुपके से वीडियो बनाया और सबके सामने उसे पकड़ लिया. मामला सामने आने पर बस कंडक्टर तुरंत उसकी मदद के लिए आया, लेकिन बाकी यात्री अपनी सीटों पर बैठे रहे.

क्या है मामला?

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पहले युवती को छूता है और फिर उसकी हरकतें बढ़ती जाती हैं और वह महिला के ब्लाउज में हाथ डालने लगता है. इसी बीच युवती पूरी सतर्कता से उसका वीडियो रिकॉर्ड करती है और फिर उसका हाथ हटाकर उसे थप्पड़ भी मारती है.

वह कैमरे के सामने आरोपी का चेहरा दिखाते हुए वह लगातार उसका विरोध करती रहती है, जबकि बस में बैठे कई लोग सिर्फ तमाशा देखते रहते हैं. महिला के साथ गलत व्यवहार होते देख बाकी लोगों को शर्म तक नहीं आई.

वीडियो देख भड़के यूजर्स

इंटरनेट पर वीडियो को देखकर लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने युवती की बहादुरी की सराहना की और कहा कि उसे इतनी शांति से सबूत जुटाने पड़े जिससे लोग उसकी बात पर यकीन कर सकें.

एक यूजर ने कहा, कुछ लोगों ने टिप्पणी की कि 100 फीसदी साक्षरता भी मानसिकता नहीं बदल पाती. दूसरे ने कहा, लड़कियों को यह सब हर जगह झेलना पड़ता है. तीसरे ने लिखा, इंसान कितना हैवान हो चुका है, समाज के गंदे कीड़े है ऐसे लोग. ऐसे लोगों की तबीयत से कुटाई होनी चाहिए.

अन्य ने लिखा, इतनी हिम्मत इन हब्शियों में आ कहां से जाती है? कुछ ने मांग की कि ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाए और पुलिस के हवाले कर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए.

मां ने किया बेटी की इज्जत से खिलवाड़

हाल ही में केरल के मंजेरी में एक महिला ने अपनी बेटी का अपने ही प्रेमी से बलात्कार करवाया. 12 साल की मासूम ने मां पर आरोप लगाए. इस मामले में केरल की एक कोर्ट ने पोक्सो एक्ट की धाराओं में आरोपी के खिलाफ महिला और उसके प्रेमी को सलाखों के पीछे डालने की सजा सुनाई. साथ ही 11.7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Similar News