Viral होने के चक्कर में महिला ने Bus में बनाया वीडियो, लगाया ये आरोप; सोशल मीडिया पर जिल्लद के कारण शख्स ने किया सुसाइड

सोशल मीडिया के दौर में एक वीडियो किसी को रातों-रात मशहूर बना सकता है, तो किसी की पूरी ज़िंदगी तबाह भी कर सकता है. केरल से सामने आया एक मामला इसी कड़वी सच्चाई को उजागर करता है, जहां एक वायरल वीडियो, आरोप और ट्रायल से पहले ही सुनाए गए फैसले ने एक आम आदमी को इतना तोड़ दिया कि उसने अपनी जान तक गंवा दी.;

( Image Source:  x-@premkumarcbn01 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Jan 2026 2:53 PM IST

केरल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बस में बनाए गए एक वायरल वीडियो और उस पर लगाए गए गंभीर आरोप ने एक शख्स को मानसिक रूप से इतना तोड़ दिया कि उसने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. दरअसल महिला ने बस के दौरान सफर करने का वीडियो बनाया और यह आरोप लगाया कि दीपक नाम के शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की है.

इसके बाद दीपक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. उनके साथ गाली-गलौज की गई. इन सभी चीजों से परेशान होकर शख्स ने फंदे से लटकर अपनी जान दे दी.

बस में सफर कर रहा था शख्स

दरअसल केरल के रहने वाले 41 साल के दीपक रोज़ की तरह बस से अपने काम पर जा रहे थे. बस लोगें से भरी हुई थी. उसी बस में एक महिला यात्री भी मौजूद थीं. किसी को अंदाजा नहीं था कि यह सफर एक बड़े विवाद की शुरुआत बन जाएगा.

महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

यात्रा के दौरान महिला ने दीपक का एक वीडियो बना लिया और उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गया. लाखों व्यूज़, हजारों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे. लोगों ने बिना पूरी सच्चाई जाने दीपक को दोषी ठहराना शुरू कर दिया.

वीडियो में क्या दिखा?

जब वीडियो को ध्यान से देखा गया, तो कई लोगों ने सवाल उठाए. फुटेज में ऐसा कोई कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, जिससे यह साबित हो कि दीपक ने महिला को छूने या परेशान करने की कोशिश की हो. बस में दोनों के बीच दूरी भी साफ नजर आ रही थी. आमतौर पर भीड़भाड़ वाली बसों में अनजाने में टच हो जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यहां आरोप सीधे चरित्र पर हमला बन गया. अब इस वीडियो पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. जहां यूजर्स का कहना है कि रीच और व्यूज के लालच ने एक बेगुनाह आदमी की जान ले ली.

दीपक ने कर ली आत्महत्या

सोशल मीडिया पर मामला पहुंचते ही दीपक को सफाई देने का मौका तक नहीं मिला. ऑनलाइन उन्हें परेशान किया गया. यह मानसिक दबाव दीपक सहन नहीं कर पाए और आखिर में उन्होंने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी.


Similar News