झूठ बोलकर रचाई दूसरी शादी, फिर पत्नी के बनाए न्यूड वीडियो, पति की घिनौनी हरकत जान उड़ जाएंगे आपके होश

कर्नाटक से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने फिर रिश्तों पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है. जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसका पति न्यूड वीडियो बनाकर भेजता था. इतना ही नहीं, उसके पति ने उसे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए भी दबाव डाला है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Oct 2025 2:37 PM IST

झूठ और धोखे की एक साज़िश ने कर्नाटक के पुट्टेनहल्ली की एक दुल्हन की ज़िन्दगी को रातों-रात तहस-नहस कर दिया. जहां महिला ने अपने पति पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि उसके पति ने छुपके से उसकी प्राइवेट वीडियो बनाई है. इतना ही नहीं, वह उसे दूसरे पुरुषों के साथ सोने के लिए भी दबाव डालता था. 

पति के अलावा, महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ भी कई बातें कही हैं. अब महिला ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, महिला का पति कई दिनों से फरार है. 

पति की थी दूसरी शादी

महिला ने दिसंबर 2024 में सैयद इनामुल हक से शादी की थी. इस शादी में लड़की वालों ने दूल्हे को 340 ग्राम सोना और एक यामाहा बाइक दी थी. लेकिन शादी के तुरंत बाद ही महिला को अपने पति की असली हकीकत का पता चला. उसने कबूल किया कि यह उसकी दूसरी शादी है और आरोप है कि वह पहले से ही 19 महिलाओं के साथ रिश्तों में रह चुका है.

पत्नी की बनाई प्राइवेट वीडियो

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि पति ने उनके बेडरूम में  कैमरा लगाया और फिर अपनी पत्नी का प्राइवेट वीडियो बनाया. इतना ही नहीं, इन वीडियोज को वह अपने विदेशी जानकारों को भेजता था. हैरानी की बात यह है कि उसका पति अपनी ही पत्नी को दूसरे पुरुषों के साथ रिलेशन बनाने के लिए कहता था. जब महिला ने मना किया, तो उसने धमकी दी कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

ससुरालवालों पर आरोप

महिला ने कहा कि उसके पति ने सिर्फ घर में ही नहीं, बल्कि बाहर होटल, सार्वजनिक जगहों और यहां तक कि उसके मायके में भी उसके साथ मारपीट की. एक बार पति ने उससे कहा कि वह अपने गहने बेचकर फ्लैट खरीद ले, जब महिला ने मना किया तो पति ने उसकी बहुत बेरहमी से पिटाई की. महिला ने ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. फरवरी में फैमिली फंक्शन में पति की बहन ने उसे बेइज्जत किया और देवर पर भी गलत हरकत करने का आरोप है.


Similar News