मुझे इग्नोर करती है और कांग्रेसी का इंतजार... कर्नाटक के बीजेपी MLA ने महिला पुलिस ऑफिसर को कहा- 'Pomeranian Dog'

Karnataka News: कर्नाटक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक बी.पी. हरीश ने SP उमा प्रशांत को कहा कि ये कांग्रेस के कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही हैं. अब SP उमा प्रशांत की शिकायत के आधार पर हरीश के खिलाफ KTJ नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है.;

( Image Source:  @path2shah )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Sept 2025 7:30 AM IST

Karnataka News: हाल ही में कर्नाटक के बीजेपी विधायक बी.पी. हरीश ने एक महिला पुलिसकर्मी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे हंगामा मचा हुआ है. दरअसल हरीश ने दावणगेरे जिले में महिला पुलिस अधीक्षक (SP) उमा प्रशांत पर अपमानजनक टिप्पणी की और कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही हैं. अब नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

भाजपा विधायक हरीश एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महिला एसपी पर भद्दा कमेंट किया, जिससे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोग भी चौंक गए. इनके इस बयान के बाद राज्य में सियासत मच गई है. कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला हो रही है.

भाजपा एमएल का विवादित बयान

बी.पी. हरीश ने कहा कि मैं विधायक हूं, लेकिन जब SP मुझे समारोहों में देखती हैं, तो मुंह फेर लेती हैं. दूसरी ओर वह शमनूर परिवार के सदस्यों का इंतजार गेट पर करती हैं और उनके घर की पॉमेरेनियन कुत्ते की तरह बर्ताव करती हैं.

इस टिप्पणी के बाद, SP उमा प्रशांत की शिकायत के आधार पर हरीश के खिलाफ KTJ नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. इसमें उन्हें धारा 132, 351(2) और 79 के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

एसपी पर लगाए आरोप

हरीश ने अपने बयान में आगे कहा कि एसपी भेदभाव करती हैं. जब मैं हरिहर कस्बे में एक कार्यक्रम में गया था, तो एसपी ने मुझे नजरंदाज किया. वह मुझे देखकर मुंह मोड़ लिया और मंच पर बैठ गईं. वहीं गांधी भवन मैदान में वह चिलचिलाती धूप में सांसद प्रभा मल्लिकार्जुन के आने का इंतजार करती रहीं. इससे पहले भाजपा MLC एन. रविकुमार ने मुख्य सचिव शालिनी राज्यनीश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.

दावणगेरे में शमनूर परिवार की पकड़

बता दें कि दावणगेरे में शमनूर परिवार की राजनीतिक पकड़ बहुत मजबूत है. शमनूर शिवशंकरप्पा वरिष्ठ कांग्रेस विधायक हैं, उनके पुत्र एस. एस. मल्लिकार्जुन खनिज, भूविज्ञान और बागवानी मंत्री हैं और उनकी पत्नी प्रभा मल्लिकार्जुन सांसद हैं.

कौन हैं बी. पी. हरीश?

बी. पी. हरीश कर्नाटक के दावणगेरे जिले के हरिहर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक हैं. वह 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से जीते हैं. साल 2023 में उन्होंने कांग्रेस के एन.एच. श्रीनिवास को 4,304 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. इससे पहले भी 2008 में विधायक रहे हैं. उन्होंने MSB कॉलेज, दावणगेरे से कला की डिग्री हासिल की. उनके पिता किसान बसवनागौड़ा पी. थे.

Similar News