'माफी मांगो वरना...', कन्नड़ तमिल की औलाद? हासन की जुबान से फैला बवाल, मिलने लगी धमकियां

फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता कमल हासन ने कहा कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है. जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया. उनके इस बयान पर कन्नड़ समर्थक संगठनों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कन्नड़ रक्षण वेदिके ने फिल्म बैन की चेतावनी दी.;

Kamal Haasan Kannada Tamil controversy: साउथ सुपरस्टार और राजनेता कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. चेन्नई में अपनी नई फिल्म 'Thug Life’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने कर्नाटक में भाषायी भावनाओं को आहत कर दिया.

इवेंट में उन्होंने अपने फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता कमल हासन ने कहा कि 'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है. जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया. उनके इस बयान पर कन्नड़ समर्थक संगठनों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कन्नड़ रक्षण वेदिके ने फिल्म बैन की चेतावनी दी.भाषण की शुरुआत “उयिरे उरावे तामिऴे” (अर्थात् “मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल है”) कहकर की, और फिर कहा कि 'शिवराजकुमार मेरा परिवार हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं. आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से जन्मी है, इसलिए आप भी उसी परिवार का हिस्सा हैं.

मामले पर क्या हुआ?

इस बयान के बाद प्रो-कन्नड़ संगठनों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया. ‘कन्नड़ रक्षा वेदिका’ जैसी संस्थाओं ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया. विरोध, धमकी और पोस्टर फाड़े गए. बेंगलुरु में 'Thug Life' के पोस्टर्स को फाड़ दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कमल हासन ने माफी नहीं मांगी, तो उनकी फिल्म को कर्नाटक में बैन किया जाएगा. कुछ प्रदर्शनकारी तो कमल हासन पर काली स्याही फेंकने तक की योजना बना चुके थे, लेकिन उन्हें सूचना मिलने पर हासन समय रहते कार्यक्रम स्थल से निकल गए.

क्या बोली BJP?

भाजपा नेता विजयेंद्र का हमला- कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमल हासन के बयान को “घमंड की पराकाष्ठा और असंस्कारी व्यवहार” बताया. उन्होंने कहा कि “कमल हासन ने कन्नड़ भाषा, उसकी 2500 साल पुरानी विरासत और 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं का अपमान किया है. जिन्होंने उन्हें अपनाया, उन्हीं के प्रति वह कृतघ्न हो गए.विजयेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि हासन पहले भी हिंदू धर्म और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बयान देते रहे हैं. उन्होंने बिना शर्त माफी की मांग की है.

Similar News