'इन खानदानों के हाथों नहीं होने दूंगा तबाह' श्रीनगर में बोले PM मोदी, पढ़िए 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे. इस चुनावी यात्रा पर उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'एक दौर था, जब लाल चौक पर आना, यहां तिरंगा फहराना. न जोखिम में डालने वाला काम था, लेकिन अब तस्वीर बदल गई हैं'.;
PM Modi Visit Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई. इस चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर यात्रा पर हैं. गुरुवार (19 सितंबर) को पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया है.
प्रधानमंत्री की रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बड़ा संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास की बात की.
पीएम मोदी से संबोधन की बड़ी बातें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, हमारा उद्देश्य जम्मू-कश्मीर का विकास करना है. यहां पर पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना मतदान हुआ.
2. उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले मैं जम्मू-कश्मीर आया था'. 'मैंने कहा था तीन खानदान से जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया. इसके बाद से ही ये लोग बौखलाए हुए हैं'.
3. बुधवार को वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में नौजवानों, बुजुर्गों, माताएं-बहनें आई. यह कश्मीर का नया रूप है.
4. पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ, तशद्युत यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा.
5. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा अब जम्मू-कश्मीर में हालात पहले से ठीक हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर विकास हो रहा है. आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं. बच्चों के हाथ में पेन, किताबें और लैपटॉप है.
6. पीएम मोदी ने पहले की सरकार पर तंज करते हुए कहा, 'आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, AIIMS, मेडिकल कॉलेज, IIT बनने की खबरें आ रही हैं'.
7. उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर बात करते कहा, 'एक दौर था, जब लाल चौक पर आना, यहां तिरंगा फहराना. न जोखिम में डालने वाला काम था, लेकिन अब तस्वीर बदल गई हैं'.
8. पीएम मोदी ने त्योहारों में बात की. उन्होंने कहा, यहां के मार्केट में अब ईद और दीवाली दोनों की रौनक देखने को मिलती है. अब लाल चौक बाजार में देर शाम तक चहल-पहल रहती है, यहां देश-दुनिया से टूरिस्ट आ रहे हैं.
9. इस दौरान पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों के योगदान पर बात की. उन्होंने कहा, कश्मीरियत को सींचने और आगे बढ़ाने में हमारे कश्मीरी पंडितों की बहुत बड़ी भूमिका रही है.
10. पीएम मोदी ने कहा, 'तीन खानदानों की खुदगर्ज सियासत ने कश्मीरी हिंदुओं को भी अपने घर से बेघर कर दिया, हमारे सिख परिवारों पर भी जुल्म हुए. ये कश्मीरी हिंदुओं और सिख भाई-बहनों पर होने वाले हर जुल्म के भागीदार बने रहे'.