कटरा से श्रीनगर तक ट्रेन का सफर बना हकीकत, टिकट की कीमत से लेकर स्टॉपेज तक जान लीजिए
Katra-Srinagar Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसकी मदद से श्रद्धालु 3 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे. यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे पर श्रीनगर से रवाना होगी और सुबह 11:08 बजे कटरा पहुंच जाएगी.;
Katra-Srinagar Vande Bharat: मां वैष्णो के दर्शन करना बहुत आसान होने वाला है. भारतीय रेलवे की ओर से कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है, जिससे वैष्णो देवी कुछ घंटों के सफर तय करना पहुंचा जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून 2025 को वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन करेंगे.
मंगलवार 7 जून वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन यात्रा को सिर्फ 3 घंटे में पूरा करेगी, जिससे कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा समय में महत्वपूर्ण कमी आएगी.
ट्रेन की टाइमिंग और किराया
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मदद से श्रद्धालु 3 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे. यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे पर श्रीनगर से रवाना होगी और सुबह 11:08 बजे कटरा पहुंच जाएगी. कटरा से श्रीनगर जाते वक्त ट्रेन का किराया चेयर कार के लिए ₹715 और कार्यकारी श्रेणी ₹1,320 होगा.
वहीं श्रीनगर से कटरा के लिए दोपहर 2:00 बजे ट्रेन चलेगी और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंच जाएगी. चेयर कार ₹880 और कार्यकारी श्रेणी ₹1,515 होगा. वंदे भारत सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार चलेगी और बुधवार सेवा बंद रहेगी.
रूट और स्टॉपेज
वंदे भारत ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक 190 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान बनिहाल रेलवे स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी. यह 12.75 किलोमीटर लंबी रामबन टनल से भी गुजरेगी.
यह ट्रेन सेवा उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना का हिस्सा है, जो कश्मीर घाटी को राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली पहली रेल सेवा है. इस मार्ग में विश्वप्रसिद्ध चेनाब रेलवे पुल और अंजी खड्ड रेलवे पुल जैसी इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसालें शामिल हैं. चेनाब पुल, जो 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है.
ट्रेन की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विशेष रूप से कश्मीर के कठोर जलवायु परिस्थितियों के लिए डिजाइन की गई हैं. इनमें एंटी-फ्रीज़िंग तकनीक, हीटेड पाइपलाइन्स, और बायो-टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ट्रेन के डिब्बों में श्रीनगर में शून्य से नीचे के तापमान के लिए हीटिंग सिस्टम, 360 डिग्री घूमने वाली सीटें और यात्रियों की सुविधा के लिए चार्जिंग पॉइंट मिलेगा. अभी ये ट्रेनें केवल कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी. बाद में वंदे भारत ट्रेन सेवा का जम्मू तक किया जाएगा, जिससे जम्मू और कश्मीर के बीच सीधी रेल संपर्क स्थापित होगी.