अखाड़ा बनी जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा, आर्टिकल 370 पर बैनर दिखाने को लेकर हाथापाई

जम्मू- कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 को लेकर भारी हंगामा हुआ. पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस और झड़प हुई. यह हंगामा अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर हुआ.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 7 Nov 2024 12:06 PM IST

जम्मू- कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को अनुच्छेद 370 को लेकर भारी हंगामा हुआ. पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी बहस और झड़प हुई. यह हंगामा अनुच्छेद 370 की बहाली के प्रस्ताव को लेकर हुआ. बताया जा रहा है कि बारामुल्ला लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के जेल में बंद होने के बावजूद उनके भाई खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग के समर्थन में बैनर दिखाया.


विधानसभा में जब भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुनीश शर्मा प्रस्ताव पर बोल रहे थे, तभी लंगेट निर्वाचन क्षेत्र के अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने बैनर दिखाते हुए कुएं में कूदने की कोशिश की. इसके जवाब में भाजपा के प्रदर्शनकारी सदस्यों ने बैनर छीन लिया और उसे फाड़ दिया. इस कारण सदन के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी.

सदन में हंगामा होने पर स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान, विधानसभा में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मार्शल को हस्तक्षेप करना पड़ा. विपक्ष के कुछ विधायक जो हंगामा कर रहे थे, उन्हें मार्शल ने बाहर का रास्ता दिखाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जम्मू- कश्मीर विधानसभा में हंगामे पर भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू- कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को पुन; जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है. जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है. यह देश के साथ गद्दारी है. बीजेपी इस एजेंडे को कभी लागू नहीं होने देगी.

Similar News