इजराइल के हमलों से बेरूत में 22 की मौत, खफा हुए कई देश! पढ़ें अपडेट

इजराइल ने गुरुवार देर रात बेरूत में हमला किया.वहीं लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है. जिसमें उनका कहना है कि अब तक हमले में 22 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 117 लोग घायल हुए हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 11 Oct 2024 9:21 AM IST

इज़राइल ने गुरुवार को मध्य बेरूत पर घातक हवाई हमला किया, जबकि लेबनान में उसके जमीनी सैनिकों पर संयुक्त राष्ट्र के शांति मुख्यालय पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया था. जिसमें से दो घायल हो गए. इजराइल ने गुरुवार की देर रात को बेरूत पर हवाई हमला किया है. वहीं इस हमले के बाद लेबनान के सस्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान देते हुए जानकारी दी.  बेरूत में इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में करीब 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमले में 117 लोग घायल होने की खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला बिना किसी पूर्व जानकारी के गुरुवार देर रात को किया गया. इजराइल द्वारा किए गए हमले में ऐसे जगह को निशाना बनाया गया है. जहां पहले से ही कई लोग रह रहे थे. वहीं हमले पर इजराइल की सेना अधिकारियों की इस पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की गई है. जिन दो इमारतों को इस हमले में निशाना बनाया गया था. उसमें से एक के हमले के दौरान ढह जाने की भी जानकारी सामने आई है.

कई लोग रह रहे थे

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस हमले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि जब हमला हुआ उस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में एंबुलेंस और कई लोग जो बिल्डिंग गिरी थी उसके पास में ही जमा थे. हालांकि लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस हमले में अब तक 22 लोग मारे गए हैं.वहीं 117 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल किसी की भी पहचान के बारे में कोई जानकारी साने नहीं आई है.

बार-बार गोलीबारी करने का लगाया था आरोप

यह हमला उस दौरान हुआ जब लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना ने इजराइल के सैनिकों पर एक टैंक के साथ उसके ठिकानों पर बार-बार गोलीबारी करने का आरोप लगाया था. इसमें दो इंडोनेशियाई घायल हो गए थे. वहीं इस पर इटालियन रक्षा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शत्रुता जैसे कृत्यों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि युद्ध अपराध हो सकता है.

वॉशिंगटन ने जताई चिंता

वहीं इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम समझते हैं कि इजराइल हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए ब्लू लाइन के पास लक्षित अभियान चला रहा है. यह महत्वपूर्ण है कि वे संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा को खतरा न दें.

Similar News