सांप खतरनाक या चाचा! देखते ही देखते शख्स ने दांतों से नाग के फन को दबाया, यूजर्स बोले- नागवंशी; VIDEO

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप के साथ न सिर्फ खेलता है, बल्कि उसके फन को अपने दांतों से दबा देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स सांप को दांतों से दबाने के बाद भी बड़े आराम से खड़ा रहता है, जैसे उसे कोई डर ही न हो. यह हैरान करने वाला दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Jan 2025 11:11 AM IST

जहरीले जीवों से आमतौर पर सभी को डर लगता है. सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छे बहादुर लोग भी घबरा जाते हैं. उसे छूने की बात तो दूर, कई लोग सांप को देखकर ही रास्ता बदल लेते हैं. अगर कहीं रास्ते में अचानक सांप दिख जाए, तो लोग वहां से दूर हटने में ही भलाई समझते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सांप से पंगा लेने में मजा लेते हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप के साथ न सिर्फ खेलता है, बल्कि उसके फन को अपने दांतों से दबा देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स सांप को दांतों से दबाने के बाद भी बड़े आराम से खड़ा रहता है, जैसे उसे कोई डर ही न हो. यह हैरान करने वाला दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स गले में सांप लपेटे खड़ा है. इसके बाद वह सांप को उसके फन से पकड़ता है और उसे खोलते हुए अपने मुंह में दबा लेता है. फिर वह अपने हाथों से गले में लिपटे सांप को सीधा करता है. सांप के मुंह में दांत चुभाने के बाद वह सांप को अपने दांतों से छोड़ देता है. हालांकि, इसके बाद सांप उसकी उंगलियों पर हमला करते हुए दांत चुभा देता है, लेकिन इस हमले का उस शख्स पर कोई असर नहीं होता.

वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे हजारों लोगों ने देख लिया है. कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "लगता है दादा का यमराज के साथ उठना-बैठना बना रहता है. वीडियो ने लोगों को हैरान और मनोरंजित दोनों कर दिया है.

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, ये इंसान है या राक्षस है. जानवर की तरह हरकते कर रहा है. लगता है इसके दिन पूरे हो चुके हैं वहीं तीसरे ने लिखा कि, सांप से ज्यादा खतरनाक तत्त जो ताऊ लग रहा है वहीं एक लिखा कि चाचा नागवंशी हो क्या…?”

Similar News