इरफान पठान ने निकाली शाहिद अफरीदी की हेकड़ी, कहा - 'कुत्ते का मांस खाया है, इसलिए...' अब लोग लगा रहे क्लास

Irfan Pathan On Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा भारत के खिलाफ जहर उगलना कोई नई बात नहीं है. इरफान भी उनकी टिप्पणियों से अछूते नहीं रहे. अब इरफान पठान ने अफरीदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी ने उनके बारे में अपशब्द कहे, जिससे दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हुई. पठान ने अफरीदी को बदतमीज इंसान करार दिया.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 16 Aug 2025 12:05 PM IST

Irfan Pathan VS Shahid Afridi: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पिछले कुछ वर्षों से भारत के खिलाफ काफी जहर उगलते दिखाई देते हैं. खासकर इमरान खान का कुछ वर्ष पहले वहां का पीएम बनने के बाद से ज्यादा ही कमेंट करता रहते हैं. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी उनके शब्दों में काफी तीखापन था. जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बायकॉट कर दिया. जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सक्रिय थे, तब भी उनका भारतीय खिलाड़ियों के साथ आए दिन कोई न कोई विवाद हो जाता था. खासकर गौतम गंभीर से.

अब लगता है कि केवल गंभीर ही नहीं, अफरीदी के निशाने पर इरफान पठान भी रहते थे. हाल ही में इरफान ने खुलासा किया है कि अफरीदी बेहद बदतमीज इंसान हैं. उन्होंने आगे कहा कि कैसे शाहिद अफरीदी ने उनके बारे में अपशब्द कहे थे, जिससे दोनों के बीच एक तरह की दुश्मनी शुरू हुई.

अफरीदी के कमेंट को भूले नहीं इरफान

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी सोशल मीडिया पर काफी मुखर रहते हैं. न सिर्फ खेल का उनका बेबाक विश्लेषण बल्कि ट्रोल्स को उनके करारा जवाब भी उनके प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने खेल के दिनों की एक दिलचस्प घटना का जिक्र किया है. जब एक फ्लाइट में उनकी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से तीखी बहस हुई थी.

लल्लनटॉप से बात करते हुए इरफान पठान ने बताया कि साल 2006 में टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर थी और दोनों टीमों के खिलाड़ी कराची से लाहौर के लिए एक ही फ्लाइट में सवार हुए थे. यहीं पर दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच बहस हुई थी. पठान ने बताया कि अफरीदी ने उनके बाल बिगाड़कर और उन्हें बच्चा कहकर बहस शुरू की थी.

अब्दुल रज्जाक क्यों हुए हैरान?

भारतीय क्रिकेटर पठान ने कहा, "बचकाना व्यवहार असल में अफरीदी का था. वह (शाहिद बफरीदी) मेरा दोस्त नहीं था. इसके बाद भी अफरीदी ने मुझे कुछ अपशब्द कहे. उसकी सीट मेरे ठीक बगल में थी." यह मामला यहीं तक सीमित नहीं है. इसके बाद हुई बातचीत काफी मजेदार थी. अब्दुल रज्जाक पठान के बगल में बैठे थे. इरफान ने यूं ही उनसे पाकिस्तान में मिलने वाले अलग-अलग तरह के मीट के बारे में पूछ लिया, जिससे पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर हैरान रह गए.

किसने किया अफरीदी के राज का खुलासा?

बकौल, इरफान पठान उन्होंने मुझे अलग-अलग तरह के मीट के बारे में बताया. फिर मैंने अब्दुल रज्जाक से पूछा कि क्या कुत्ते का मीट मिलता है? अफरीदी वहीं बैठे थे. रज्जाक यह सुनकर चौंक गए और बोले, 'अरे इरफान, तुम ऐसा क्यों कह रहे हो?', पठान ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने (अब्दुल रज्जाक) ने खुद को रोका नहीं और कहा, 'अफरीदी ने शायद कुत्ते का मीट खाया होगा, इसलिए वह भौंक रहे हैं.'

इसके बाद पठान ने कहा, "उसने (अफरीदी) कुत्ते का मांस खाया है, वह बहुत देर से भौंक रहा है." इसके बाद, अफरीदी कुछ नहीं बोल पाया.  आगे वो जो भी कहा होता, मैं बस यही कहता, 'देखो, वह फिर से भौंक रहा है.' इसके बाद, वह पूरी उड़ान के दौरान चुप रहा." क्रिकेटर इरफान ये भी कहा, "इस घटना से उसे समझ आ गया कि वह मुझसे जुबानी तौर पर नहीं जीत सकता. इसलिए, उसने फिर कभी मुझसे कुछ नहीं कहा."

'शाहिद बदतमीज आदमी है'

इससे पहले इरफान ने हर्षा भोगले के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि कैसे दोनों के बीच की तनातनी शुरू हुई, जिसके बाद उन्होंने अफरीदी को कई बार आउट किया. इरफान ने कहा कि अफरीदी ने उनकी जातीय मामले पर मजाक उड़ाया जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. इरफान बोले, “मैंने शाहिद अफरीदी को अपने करियर में 11 बार आउट किया. एक इंटरव्यू में उसने कहा था कि ‘मैं असली पठान हूं और इरफान नहीं’. वो बदतमीज आदमी है.” अब इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अफरीदी का जमकर न केवल मजाक उड़ा रहे हैं बल्कि कुत्ता बनाने पर तुले हैं.

Similar News