'आपके खाने में कॉकरोच मिले तो....', आखिर PM मोदी पर क्यों भड़के कांग्रेस सांसद? यूजर्स भी उठा रहे सवाल
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. साथ ही रेलवे की तरफ से लगाए गए जुर्माने पर भी सवाल उठाया है.;
Vande Bharat Express Train: वंदे भारत ट्रेन के खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है. इसे लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्रेन में परोसे जा रहे खाने की खराब क्वालिटी पर चिंता जताई, क्योंकि कई यात्रियों ने खाने में कीड़े और कॉकरोच मिलने की शिकायत की थी. पीएम मोदी ने ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था.
मणिकम टैगोर ने आईआरसीटीसी के महज 50 हजार रुपये जुर्माना देने पर सवाल उठाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री जी, कल्पना कीजिए कि आपके खाने में 8 महीने तक बार-बार कॉकरोच और कीड़े परोसे जाएं. क्या जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए 50 हजार रुपये का जुर्माना पर्याप्त होगा. टैगोर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है.''
इससे पहले, कांग्रेस सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछा था कि तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में परोसे गए खाने में जीवित कीड़े पाए गए हैं. यात्रियों ने स्वच्छता और IRCTC की जवाबदेही पर चिंता जताई है. इस समस्या से निपटने और प्रीमियम ट्रेनों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
यूजर्स ने उठाए सवाल
मणिकम टैगोर की तरफ से वीडियो पोस्ट करने के बाद X यूजर्स ने भी खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन में अनाज में कीड़े कैसे निकलते हैं.पैंट्री के कर्मचारियों को तुरंत हटा देना चाहिए. दूसरे यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि कई एक्सप्रेस ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर थर्ड क्लास खाने की चीजें क्यों मिल रही हैं? यह बहुत ही घिनौनी बात है कि कई कर्मचारी नहाने तक नहीं जाते. ट्रेन में परोसा गया भोजन भी स्वास्थ्य के हानिकारक होता है. कोई अन्य विकल्प न होने की वजह से लोग इस खाने को अपना लेते हैं.
दक्षिण रेलवे ने दिया स्पष्टीकरण
दक्षिण रेलवे की तरफ से इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण दिया गया है. रेलवे ने कहा कि सांभर में कीड़े पाए जाने की घटना पर खाने का सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया गया है. लापरवाही पर कांट्रेक्टर बृंदावन फूड प्रोडक्ट्स पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. घटना की रेलवे गहन जांच कर रहा है.