पत्नी की दूसरी शादी को लेकर छिड़ा था विवाद, अब शादी के बाद पहली बार Wife संग दिखे इंद्रेश उपाध्याय; देखें तस्वीर

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि कुछ दिनों पर उनकी पत्नी शिप्रा को लेकर सोशल मीडिया पर दूसरी शादी को लेकर काफी सवाल उठाए गए थे. वहीं एब शादी के बाद पहली बार इंद्रेश उपाध्याय और उनकी पत्नी शिप्रा मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.;

( Image Source:  Instagram/bhaktipath )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 18 Dec 2025 3:29 PM IST

मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने 5 दिसंबर को शिप्रा शर्मा से जयपुर के ताज आमेर होटल में शादी की थी. हालांकि शादी के कुछ दिन बाद ही सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी शिप्रा को लेकर काफी सवाल उठने लगे थे. कई पोस्ट ऐसी वायरल हुई थी जिनमें दावा किया गया था कि इंद्रेश उपाध्याय की पत्नी शिप्रा पहले भी शादी कर चुकी थी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थी, हालांकि इन तस्वीरों में कोई सच्चाई नहीं थी. ये महज सोशल मीडिया पर फैली एक अफवाह थी. वहीं अब शादी के बाद पहली बार इंद्रेश उपाध्याय अपनी पत्नी शिप्रा के साथ घूमने निकेल, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है.

Image Source: Instagram/bhaktipath

 

शादी के बाद पहला दर्शन

शादी के बाद इंद्रेश महाराज और उनकी पत्नी शिप्रा पहली बार एक साथ धार्मिक यात्रा पर निकले. दोनों ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विश्वप्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन किए, जहां वे पति-पत्नी के रूप में पहली बार भगवान के दरबार में पहुंचे. इस खास मौके पर दोनों का देसी और सादगी से भरा अंदाज लोगों का ध्यान खींचता नजर आया.

Image Source: Instagram/bhaktipath

 

मंदिर परिसर से सामने आई तस्वीरों में नई नवेली दुल्हन शिप्रा का साउथ इंडियन स्टाइल देखते ही बन रहा है. बालों में गजरा लगाए, पारंपरिक पहनावे में सजी शिप्रा का सौम्य और गरिमामयी रूप सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. वहीं, कथावाचक इंद्रेश महाराज भी पारंपरिक धोती में नजर आए और दोनों की जोड़ी श्रद्धा और संस्कारों की मिसाल बन गई.

 

Image Source: Instagram/bhaktipath

सोशल मीडिया पर साझा कीं खास तस्वीरें

इंद्रेश महाराज की शादी और उससे जुड़ी रस्मों की तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर चर्चा में ही थीं कि अब मंदिर दर्शन की नई तस्वीरों ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. इंद्रेश महाराज ने इंस्टाग्राम पर पत्नी शिप्रा के साथ पद्मनाभस्वामी मंदिर से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "शुभारंभ, प्रथम दर्शन श्रीमन्नारायण के"

Image Source: Instagram/bhaktipath

 

इन तस्वीरों में दोनों की भावनाएं और श्रद्धा साफ झलकती है, जिसने फैंस और श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया. पद्मनाभस्वामी मंदिर में इंद्रेश महाराज और शिप्रा का यह पहला संयुक्त दर्शन सादगी, आस्था और परंपरा का सुंदर उदाहरण बन गया. रेशमी साड़ी में शिप्रा का सौम्य अंदाज और इंद्रेश महाराज की पारंपरिक वेशभूषा ने इस पल को और भी खास बना दिया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Image Source: Instagram/bhaktipath

 

Similar News