'भारतीय भी खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने!' एयरपोर्ट पर अफसरों ने रोका, फिर जो हुआ उसका Video Viral
वायरल वीडियो यह याद दिलाता है कि सोशल मीडिया के दौर में एक छोटा-सा पल भी बड़ी बहस बन सकता है. एयरपोर्ट की सामान्य प्रक्रिया के दौरान हुआ यह वाकया अब सीमाओं से आगे निकलकर इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है. जहां कोई इसे मुस्कान का मौका मान रहा है, तो कोई गंभीर नजरिए से देख रहा है. जानें जब इंडियन इमिग्रेशन अफसर ने पाकिस्तान की खूबसूरत लड़की को एयरपोर्ट पर रोका तो क्या हुआ?;
भारत-पाकिस्तान रिश्तों की सियासी तल्खी के बीच जब कोई मानवीय, हल्का-फुल्का पल सामने आता है, तो वह सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एयरपोर्ट पर एक पाकिस्तानी युवतियों को अफसरों द्वारा रोके जाने के दौरान माहौल अचानक गंभीर पर मजेदार हो जाता है. वीडियो में कही गई एक टिप्पणी कि 'भारतीय भी खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं' ने इंटरनेट यूजर्स को हंसी, हैरानी और बहस का नया मुद्दा दे दिया है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो किसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां इमिग्रेशन या सिक्योरिटी चेक के दौरान कुछ पाकिस्तानी लड़कियों से पूछताछ की जा रही होती है. इसी दौरान मौजूद भारतीय यात्रियों या अफसरों की ओर से हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई बात माहौल को बदल देती है और वही पल कैमरे में कैद होकर वायरल हो जाता है.
अफसरों ने क्यों रोका?
जानकारी के मुताबिक यह रूटीन इमिग्रेशन या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ा मामला था. पासपोर्ट/वीजा चेक, ट्रैवल डिटेल की पुष्टि, सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुरक्षा अधिकारियों को पूरा करना होता है. हालांकि, वीडियो में कोई टकराव नहीं दिखता, बल्कि पूरी घटना सामान्य प्रक्रिया के तहत होती नजर आती है.
सोशल मीडिया पर क्यों मचा बवाल?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया. एक वर्ग इसे हल्का-फुल्का, मानवीय और मजेदार पल बता रहा है. दूसरा वर्ग कह रहा है कि ऐसी टिप्पणियों को संदर्भ में देखा जाना चाहिए. X (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है.
भारत-पाक रिश्तों के बीच सुनहरा पल
राजनीतिक तनाव के बावजूद भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच भाषा, संस्कृति और भावनाओं की समानता बार-बार ऐसे पलों में झलकती है. यह वीडियो भी उसी कड़ी में देखा जा रहा है, जहां सियासत से हटकर इंसानी बातचीत सुर्खियों में आ गई.
भारतीय पुरुष PAK की सुंदर लड़कियों पर फिरा
पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर नाजिया सनम ने इस घटना को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि ज्यादातर भारतीय पुरुष खूबसूरत पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं. जैसा कि पाकिस्तानी लड़कियों इंडियन पुरुषों पर फिदा होते हैं. उन्होंने कहा कि यह एक तरफा मामला नहीं है."