भारतीय महिला को नहीं भाया अमेरिका, 14 साल बाद लौटी भारत; बोलीं-'यहां जीवन बेहतर और आरामदायक है'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जिनका नाम अदिति द्विवेदी है, वे अमेरिका से भारत आई हैं. उन्होंने यहां आकर अपने जीवन के बारे में बताया और साथ ही उन्होंने कहा कि वहां के मुकाबले भारत में रहना ज्यादा अच्छा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं.;
अमेरिका में 14 साल बिताने के बाद, अदिति द्विवेदी ने भारत लौटने और नागपुर जैसे टियर-2 शहर में बसने का फैसला लिया. उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए बताया कि भारत में जीवन अमेरिका के मुकाबले ज्यादा सुखद और संतोषजनक महसूस होता है. हालांकि, उनके वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं, जो इस बात का प्रतीक हैं कि हर किसी का एक्सपीरिएंस अलग होता है.
अदिति ने अपने वीडियो में बताया कि जब वह अमेरिका में थीं, तब वह अपनी लाइफस्टाइल और महंगे खर्चों के बीच बैलेंस बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं. लेकिन जब उन्होंने भारत लौटने का फैसला लिया, तो उनके जीवन में कई पॉजिटिव बदलाव हुए. उनका कहना है कि अमेरिका की तुलना में वह भारत में रहकर ज्यादा सुकून महसूस करती हैं.
टियर-2 शहर में डॉलर की कीमत और लाभ
अदिति ने बताया कि जब वह अमेरिका में थीं, तो उनकी लाइफस्टाइल काफी महंगी थी. लेकिन अब जब वह नागपुर में हैं, उनकी डॉलर की कमाई भारतीय रुपये में बदलकर उन्हें बहुत लाभ दे रही है. अदिति अपने माता-पिता के साथ रहती है, जिसकी वजह से उनके रहने का खर्च काफी कम होता हैं और घर का किराया या बिजली बिल जैसी चिंताओं से मुक्त हैं. इससे उन्हें अपनी इनकम का एक बड़ा हिस्सा बचाने का मौका मिलता है.
अदिति ने अपने वीडियो में शेयर किया कि भारत में उनकी सुबह की दिनचर्या बहुत आरामदायक हो गई है. चूंकि वह एक अमेरिकी टेक कंपनी के लिए दूर से काम करती हैं, उनका काम दोपहर में शुरू होता है, जिससे वह सुबह के समय का पूरी तरह से उपयोग करती हैं. वह कहती हैं कि वह हर दिन 30 मिनट तक टहलने और डेढ़ घंटे तक योग करने में समय बिताती हैं, जो उनकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.
काम और जीवन के बीच बैलेंस
अदिति का कहना है कि उनका काम 2 बजे से शुरू होता है, जिससे उन्हें दिन में साइड वर्क करने का समय मिल जाता है. वह दिन के पहले हिस्से का उपयोग अपने स्वास्थ्य और विकास के लिए करती हैं. अदिति ने कहा कि टियर-2 शहर में रहने के बहुत सारे फायदे हैं. यहां पर रहने का खर्च कम होता है. किफायती रसोइया और घरेलू नौकर आसानी से मिल जाते हैं, साथ ही सस्ते और स्वादिष्ट खाने के ऑप्शन भी बहुत होते हैं. इसके अलावा, यहां पर भीड़-भाड़ और ट्रैफिक कम होता हैं, जिससे जीवन में शांति और आराम मिलता है. अदिति के अनुसार, भारत के छोटे शहरों में जीवन बेहुत आरामदायक और सस्ता हो सकता है, जो बड़े शहरों के मुकाबले बहुत ज्यादा सुख देता है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
अदिति के वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में अदिति के एक्सपीरिएंस के बारे में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोग इस बात से सहमत थे कि टियर-2 शहरों में जीवन आसान और आरामदायक होता है, जबकि कुछ ने इंटरनेट और बिजली कटौती जैसी समस्याओं की ओर भी इशारा किया. एक दर्शक ने टिप्पणी की कि भारत में हर किसी के पास माता-पिता के साथ रहने का सौभाग्य नहीं होता, और न ही सबके पास किफायती रसोइ या घरेलू नौकर होते हैं.