एयर शो देखने गए लोगों के साथ बड़ा हादसा, अचानक क्यों हुए इतने लोग घायल?
इंडियन एयर फोर्स ने रविवार को चेन्नई के मरीन में एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में 5 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 200 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. कई लोगों के घायल होने के बाद अब इस पर हलचल काफी तेज है. मौके पर मौजूद व्यव्सथा को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.;
Indian Air Force Show: इंडियन एयर फोर्स ने चेन्नई के मरीना बीच पर एयर शो का कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार शो में चार लोगों की मौत हुई. साथ ही 200 से अधिक लोग इस हादसे का शिकार होते हुए घायल हो गए. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किस कारण हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा खराब भीड़ प्रबंधन, यातायात योजना की कमी के कारण ये हादसा हुआ. फिलहाल मौत को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई कि आखिर किस कारण इन व्यक्तियों की मौत हुई. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि काफी लोगों की भीड़ के कारण डीहाइड्रेशन और दम घुटना मौत का कारण हो सकता है.
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए किया गया था आयोजन
शो की अगर बात करें तो लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए इस शो का आयोजन किया गया था. इस शो में 15 लाख लोगों की संख्या में दर्शकों के जुटने की जानकारी सामने आई. लेकिन खराब व्यवस्था और मैनेजमेंट के कारण ऐसा हादसा हुआ है. जिसके बाद चेन्नई पुलिस प्रशासन को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. यातायात परिवर्तन और पार्किंग नियमों के साथ आयोजन के पहले तक सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था, लेकिन सुबह 11 बजे निर्धारित एयर शो के करीब भीड़ इतनी अधिक हो गई कि मरीना बीच रोड के किनारे एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर लोगों का सैलाब नजर आने लगा.
मुख्यमंत्री समेत कई लोग हुए कार्यक्रम में शामिल
इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन समेत, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, राज्य के विभिन्न मंत्री, वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरप्रीत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. लेकिन शो के खत्म होने के बाद खराब व्यवस्था होने के कारण लोगों को डीडाइड्रेशन के कारण लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी.
शो में इतने विमानों ने लिया भाग
इंडियन एयर फोर्स के इस शो में कई विमान आए. इनमें भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई. जहां उन्होंने बंधक को छुड़वाने को लेकर एक मॉक अभियान को पेश किया. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 72 विमानों ने भाग लिया है. इनमें लड़ाकू विमान राफेल समेत डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30, सारंग और सुखोई एसयू-30 विमान शामिल थे.