Aaj ki Taaza Khabar: चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, साइबर थाना पटना में शिकायत दर्ज; 11 जुलाई की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
आगरा के सैंया क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत
आगरा के सैंया क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. ACP सैंया सुकन्या शर्मा ने बताया कि पिता मिठाई की दुकान से दूध लाए थे, जिसे मां ने बच्चों को पिलाया. रात में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 2.5 साल की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जांच के लिए फूड सेफ्टी और फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई है.
भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान शुभम गिल 16 रन बनाकर आउट
भारत को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे. गिल ने 44 गेंदों में 16 रन बनाए. भारत को स्कोर 33.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन है. वह इंग्लैंड से अभी भी 280 रन पीछे है.
चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में साइबर थाना पटना में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने शिकायत दर्ज कराई है.
मुंबई में तस्करी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-III के हवाई अड्डा आयुक्तालय के अधिकारियों ने तीन मीरकैट, दो ग्रेट बिल्ड पैरट, दो सुमंत्रन धारीदार खरगोश और एक इंडोचाइनीज बॉक्स कछुआ बरामद किया है; सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया, दो व्यक्ति गिरफ्तार
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक बने विवेक कुमार गुप्ता
विवेक कुमार गुप्ता को अगले आदेश तक पश्चिम रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है. वे वर्तमान में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमडी/एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तालाब में डूबने से 17 साल के सलमान की मौत
दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के अशोका पार्क इलाके में एक तालाब में डूबने से 17 साल के लड़के सलमान की मौत हो गई. पूछताछ में पता चला कि लड़का तालाब में तैरने गया था. तालाब चारों तरफ से लोहे की रेलिंग से सुरक्षित पाया गया. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
भारत को लगा दूसरा झटका, करुण नायर आउट
भारत को दूसरा झटका लगा है. करुण नायर को बेन स्टोक्स ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. भारतीय टीम का स्कोर इस समय 21 ओवर में 74 रन है. केएल राहुल 21 रन पर नाबाद हैं.
कैंटीन में परोसा गया खाना निश्चित रूप से खराब था: रोहित पवार
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेने पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, "यह देखना बाकी है कि आगे क्या होता है. कैंटीन में परोसा गया खाना निश्चित रूप से खराब था, लेकिन गायकवाड़ ने अनुचित प्रतिक्रिया दी..."
हरियाणा का झज्जर था भूकंप का केंद्र
हरियाणा के झज्जर, जो आज के भूकंप का एपिसेंटर (केंद्र) बताया जा रहा है, वहां के एक स्थानीय निवासी ने कहा, “लोग डरे हुए लग रहे हैं. भूकंप का केंद्र भी झज्जर ही बताया जा रहा है... आज भी हमें झटके महसूस हुए. भगवान से यही प्रार्थना है कि हम सब पर कृपा बनी रहे.”
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली में गुरुवार को अचानक भूकंप के झटकों से लोग सहम गए. कंपन कुछ सेकेंड तक महसूस किया गया, हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.