सिंदूर से शक्ति तक... आतंकियों को दिखाई भारत की असली ताकत, पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश दौरे पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया और इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन किया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताया. देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर महिलाओं को विकास का केंद्र बनाने पर विशेष जोर दिया गया.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के दौरे में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन आयोजित किया, जहां इंदौर मेट्रो का उद्घाटन और दतिया, सतना में हवाई अड्डों का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता बताते हुए इसे नारी शक्ति का प्रतीक बताया. पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह में महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण पर विशेष जोर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी के दौरे ने प्रदेश में विकास और सुरक्षा की नई उमंग जगाई. मध्यप्रदेश सरकार ने पहली बार अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया, जहां कई नई योजनाओं का शिलान्यास भी हुआ. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मोदी का स्वागत होलकर राजवंश की पगड़ी पहनाकर किया. भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर्स लगाए गए और प्रधानमंत्री ने महिला बुनकरों व ड्रोन दीदी से संवाद किया. आइए पढ़ते हैं भाषण की बड़ी बातें...
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
- आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जन्मजयंती है, जो 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. देवी अहिल्याबाई का मानना था कि शासन का असली मतलब है जनता की सेवा और उनके जीवन को बेहतर बनाना.
- मध्य प्रदेश में इंदौर मेट्रो का शुभारंभ हुआ है, साथ ही दतिया और सतना हवाई सेवा से जुड़ गए हैं, जो राज्य के विकास को तेज़ करेंगे.
- लोकमाता अहिल्याबाई ने गरीबों और वंचितों को प्राथमिकता देते हुए कृषि, कुटीर उद्योग और जल संरक्षण को बढ़ावा दिया. उन्होंने छोटे-छोटे तालाब बनवाकर जल संरक्षण का मॉडल प्रस्तुत किया, जो आज भी प्रासंगिक है.
- वर्तमान सरकार उनकी सोच को अपनाकर महिलाओं को विकास का केंद्र बना रही है और महिला नेतृत्व को बढ़ावा दे रही है.
- आज चंद्रयान-3 समेत कई अंतरिक्ष मिशनों में बड़ी संख्या में महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर काम कर रही हैं.
- सिंदूर भारतीय संस्कृति में नारीशक्ति का प्रतीक है, जो देश के शौर्य और शक्ति का भी चिन्ह बन चुका है.
- आतंकवादियों ने न केवल भारतीयों का खून बहाया, बल्कि हमारे समाज और नारीशक्ति को भी चुनौती दी है.
- ऑपरेशन सिन्दूर ने आतंकवादियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा अभियान चलाया, जिसमें BSF की महिला जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई.
- ऑपरेशन सिन्दूर ने डंके की चोट पर कह दिया ही कि आतंकवादियों के जरिए छद्म युद्ध नहीं चलेगा, अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा, उसको भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
- पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल से लेकर युद्धक्षेत्र तक देश अपनी बेटियों के शौर्य पर गर्व करता है, जो भारत की सुरक्षा की ढाल हैं.