बॉर्डर पर गोलीबारी रुकी, अब नहीं दिख रहे ड्रोन... कैसा रहा भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का पहला दिन?

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों की भीषण सैन्य झड़पों के बाद 10 मई को घोषित युद्धविराम का पहला दिन अपेक्षाकृत शांत रहा, लेकिन पूर्ण रूप से तनावमुक्त नहीं था. हालांकि दोनों देशों ने संघर्ष विराम की पुष्टि की, फिर भी जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन गतिविधियों और हल्की गोलाबारी की घटनाएं सामने आईं. स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और ब्लैकआउट का पालन करने की सलाह दी गई. भारत ने पाकिस्तान पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया और शांति बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई.;

( Image Source:  ANI )

India Pakistan Ceasefire First Day: भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर पर 10 मई की शाम 5 बजे से युद्धविराम लागू होने की घोषणा के बाद 11 मई को स्थिति अपेक्षाकृत शांत रही. सीमावर्ती राज्यों में बाजार खुले, सड़कों पर लोगों की आवाजाही हुई और जीवन धीरे-धीरे सामान्य हुआ. हालांकि, सीजफायर होने के 4 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया और भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमला किया. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने सभी हमले को नाकाम कर दिया. इसके बाद शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे से शांति कायम है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने 7 मई से लगातार 4 दिन तक भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. हालांकि, उसके हर हमले को नाकाम कर दिया गया.


सीजफायर का पहला दिन कैसा रहा?

  1. सीजफायर लागू होने के बाद 11 मई को पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर कोई गोलीबारी की खबर नहीं आई. माहौल शांतिपूर्ण नजर आया. हालांकि, पिछली रात (10-11 मई की दरम्यान) पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी और ड्रोन घुसपैठ की कोशिशें हुईं, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. इसके बाद पाकिस्तानी गोलाबारी बंद हो गई और सीमा पर शांति लौट आई. विशेष तौर पर कश्मीर घाटी में शनिवार रात 11 बजे के बाद किसी भी सेक्टर से संघर्षविराम उल्लंघन की सूचना नहीं मिली, जिससे स्थिति काबू में रही.
  2. मिसाइल और ड्रोन हमलों से प्रभावित अधिकांश स्थानों पर आज बाजार खुल गए. जनजीवन सामान्य नजर आया. पंजाब में सोमवार से स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान खुलने लगेंगे, जबकि कुछ जिलों में एक-दो दिन बाद स्कूल खुलेंगे.
  3. भारतीय सशस्त्र बलों ने मीडिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी. सेना ने कहा कि शुरुआती हमले में 100 से ज़्यादा आतंकवादी और 35-40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए सेना ने कहा कि अगर पाकिस्तान रविवार को फिर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करता है तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.
  4.  DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार को बताया कि पिछले 3-4 दिनों से जो गतिविधियां चल रही हैं, वह किसी युद्ध से कम नहीं हैं. सामान्य परिस्थितियों में एक-दूसरे देशों की वायुसेनाएं हवा में उड़कर एक-दूसरे पर हमला नहीं करतीं... आमतौर पर नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ आतंकवादियों द्वारा की जाती है. हमारे पास सूचना है कि नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना भी शामिल हो सकती है, जो हमारी चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं.
  5. भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम कश्मीर के मामले में बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हैं. कश्मीर पर अब केवल PoK बचा है. संदेश यह है कि DGMO स्तर की वार्ता ही सैन्य कार्रवाई रोकने के संबंध में संवाद का माध्यम है. इसमें किसी तीसरे देश या तीसरे पक्ष को शामिल नहीं किया जाना चाहिए. भारत पाकिस्तान के DGMO के अलावा किसी और से बातचीत करने के लिए तैयार नहीं होगा.
  6. सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.  23 अप्रैल के बाद और सैन्य कार्रवाइयों के बाद जिन देशों से हमारी बातचीत हुई है, उन सभी को बता दिया गया है कि अगर पाकिस्तान ने गोली चलाई तो हम भी गोली चलाएंगे. यह नया सामान्य है. पाकिस्तान के दुस्साहस पर हमारी प्रतिक्रिया में बहुत ज़्यादा उछाल आया है. 
  7. भारत ने आधिकारिक स्तर पर अपना रुख स्पष्ट किया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने कई इलाकों में ड्रोन घुसपैठ सहित संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सशस्त्र बलों को आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है.
  8. रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि हमारी सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी आतंकी घटना को युद्ध के समान माना जाएगा. इसी बीच सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और डीजीएमओ ले. जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत किए गए हमलों में दर्जनों आतंकियों के नष्ट किए जाने की जानकारी दी.
  9. राजनीतिक दलों ने सीजफायर पर मिलेजुले स्वर में प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार को जनता को स्पष्टता देनी चाहिए कि यह युद्धविराम कैसे संभव हुआ. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पूरे देश को सेना का समर्थन करते हुए आग्रह किया कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और प्रधानमंत्री से इस संबंध में सवालों का जवाब लिया जाए. वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने करारा जवाब दिया है. जम्मू-कश्मीर की पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जंग किसी चीज़ का इलाज नहीं है. युद्धविराम की प्रक्रिया में धैर्य रखना चाहिए. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की.
  10. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने युद्धविराम का स्वागत करते हुए कहा कि वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए पहल करेंगे. ट्रम्प ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद भारत-पाकिस्तान ‘पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम’ पर सहमति जताई गए हैं. इसके अलावा भारत ने गुटबद्ध देशों से समर्थन मांगा और अमेरिका से भी सलाह-मशविरा जारी रखा. (पाकिस्तान की तरफ से भी कहा गया कि युद्ध विराम की पेशकश की गई है, हालांकि दोनों पक्षों ने फिलहाल इसे सार्वजनिक स्तर पर कम ही बताया)
  11. सोशल मीडिया पर जहां एक ओर सेना की तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोगों ने सरकार से जवाबदेही की मांग की. दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘इंदिरा होना आसान नहीं’ जैसे नारे वाले पोस्टर लगाए.
  12. जमीनी स्तर पर कुछ सीमित उल्लंघन भी दर्ज हुए. विदेश सचिव मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात आदि क्षेत्रों में ड्रोन घुसपैठ कर संघर्षविराम तोड़ा. भारतीय सेना ने इन घुसपैठ प्रयासों का सफलतापूर्वक सामना किया और सभी जवाबी हमलों को अंजाम दिया. नतीजतन पाकिस्तानी गोलाबारी बंद हो गई. कश्मीर घाटी में शनिवार रात के बाद कोई नए उल्लंघन की सूचना नहीं मिली.
  13. भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नए सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में एक टीम भेजेगा. अगले सप्ताह UNSCR 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी.
  14. भारत ने सख्त लहजों में कहा है कि कश्मीर पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, अब केवल एक ही मुद्दा बचा है- पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की वापसी. इसके अलावा और कोई बात नहीं है. अगर वे आतंकवादियों को सौंपने की बात करते हैं, तो हम बात कर सकते हैं. हमारा किसी और विषय पर बातचीत करने का कोई इरादा नहीं है. हम नहीं चाहते कि कोई मध्यस्थता करे. हमें किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है.
  15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा.  उसी रात पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इसका बहुत जोरदार जवाब दिया. उनके ठिकानों पर हमले किए गए.
  16. पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पाकिस्तान से गोली चलेगी, तो भारत ने गोला चलेगा.  पाकिस्तान के खिलाफ टर्निंग प्वाइंट हवाई ठिकानों पर हमले थे.
  17. पोप लियो XIV ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बातचीत से स्थायी शांति स्थापित हो सकेगी.
  18. राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा बलों ने एक खेत में गिरी एक मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया, जिसे कल बरामद किया गया था. एसपी सुधीर चौधरी ने कहा, "स्थिति कमोबेश सामान्य है, लेकिन हमें कुछ जगहों पर गोला-बारूद और संदिग्ध वस्तुएं मिल रही हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे उनके करीब न जाएं, पुलिस को सूचित करें, किसी भी संदिग्ध वस्तु की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करें.
  19. एसपी ने बताया कि हमने 4 संदिग्धों को पकड़ा है. जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि जो कोई भी सीमा पार से कॉल कर रहा है, वह हमारे रडार पर है. हमने ऐसे 12 लोगों को पकड़ा है.
  20. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचा ढहाने के उद्देश्य से लांच किया था. हमने उनके आम नागरिकों को कभी निशाना नहीं बनाया था, मगर पाकिस्तान ने न केवल भारत के नागरिक इलाकों को निशाना बनाया बल्कि मंदिर, गुरुद्वारा और गिरिजाघर पर भी हमले करने का प्रयास किया.
  21. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य और पराक्रम के साथ-साथ संयम का भी परिचय देते हुए पाकिस्तान के अनेक सैन्य ठिकानों पर प्रहार करके करारा जवाब दिया है. हमने केवल सीमा से सटे सैन्य ठिकानों पर ही नहीं कार्रवाई की बल्कि भारत की सेनाओं की धमक उस रावलपिंडी तक सुनी गई, जहां पाकिस्तानी फौज का हेडक्वार्टर मौजूद है.
  22. रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया भारत है जो आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरहद के इस पार और उस पार दोनों तरफ़ प्रभावी कारवाई करेगा.



Similar News