जम्मू- कश्मीर में जवानों ने सुबह-सुबह पांच आतंकियों को किया ढेर, 2 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने आई है.सुरक्षाबलों की तरफ से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.;
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अब तक इस मुठभेड़ में 5 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 2 जवान घायल हुए हैं. मुठभेड़ कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में हो रही है. यह अभियान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा पर स्थित बिहिबाग-कद्दर इलाके में चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को यहां 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
यह अभियान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा पर स्थित बिहिबाग-कद्दर इलाके में चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को यहां 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया है. मुठभेड़ अभी जारी है, और सुरक्षाबलों की ओर से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री आज जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसी और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हो सकते हैं. गृह मंत्री को मौजूदा हालात और सीमावर्ती इलाकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी.