चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट तक...महाराष्ट्र में हार के बाद विपक्ष EVM पर कैसे खोल रहा मोर्चा?
INDIA bloc on EVM: चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के इंडिया ब्लॉक के फैसले की घोषणा शरद पवार के एनसीपी गुट के नेता प्रशांत जगताप ने की. प्रशांत ने पुणे की हडपसर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे.;
INDIA bloc on EVM: इंडिया ब्लॉक चुनाव आयोग के खिलाफ के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोलने की तैयारी में है. ऐसे में विपक्ष शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करेगा, जिसमें महाराष्ट्र में चुनाव प्रक्रियाओं और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) में कथित अनियमितताओं को चुनौती दी जाएगी.
इंडिया ब्लॉक का ये फैसला तब सामने आया है, जब चुनाव आयोग ने मंगलवार को पुष्टि की कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान VVPAT पर्चियों और EVM में डाले गए वोटों के बीच कोई अंतर नहीं था. चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के इंडिया ब्लॉक के फैसले की घोषणा शरद पवार एनसीपी गुट के नेता प्रशांत जगताप ने की, जिन्होंने पुणे की हडपसर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे.
INDIA bloc की बैठक में लिया गया फैसला
सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा NCP(SP) प्रमुख शरद पवार, 'आप' चीफ अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक सिंघवी की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद की गई. बैठक के दौरान नेताओं ने चुनाव प्रक्रियाओं और ईवीएम प्रोटोकॉल में कथित अनियमितताओं को चुनौती देने के लिए गठबंधन की कानूनी रणनीति पर विचार-विमर्श किया.
विपक्ष ने EVM से छेड़छाड़ के लगाए आरोप
गठबंधन ने सत्तारूढ़ NDA पर हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान चुनावी धांधली का आरोप लगाया है और कहा है कि सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए प्रक्रिया में हेराफेरी की गई. EVM विपक्षी INDIA bloc और NDA के बीच एक विवादास्पद मुद्दा रहा है. विपक्ष ने कई मौकों पर भाजपा पर मनचाहा परिणाम पाने के लिए चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है.
पूर्व चीफ जस्टिस को भी ठहराया जिम्मेदार
विपक्ष ने एनडीए के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, शिवसेना नेता संजय राउत ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर सीटें चुराने का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव में हार के लिए पूर्व चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ को जिम्मेदार ठहराया और बैलेट पेपर के जरिए फिर से चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि EVM को बंद कर दिया जाए तो बेशक महा विकास अघाड़ी की जीत होगी.