इंडिया गठबंधन ने रोजगार, अनाज और महिला सम्मान की दी गारंटी, झारखंड चुनाव को लेकर जारी किया घोषणा पत्र

इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में झारखंड में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का वादा किया है. इसके अलावा 1932 आधारित खतियान और प्रति व्यक्ति 7 किलो अनाज देने का वादा किया है. अगर राज्य में इंडिया गठबंधन की वापसी होती है तो मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.;

( Image Source:  x/jmmjharkhand )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 5 Nov 2024 8:14 PM IST

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी अभियान चलाना शुरू कर दिया है. अब इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इंडिया गठबंधन की ओर से 7 गारंटियों का ऐलान किया गया है.

इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में झारखंड में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने का वादा किया है. इसके अलावा 1932 आधारित खतियान और प्रति व्यक्ति 7 किलो अनाज देने का वादा किया है. अगर राज्य में इंडिया गठबंधन की वापसी होती है तो मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 2500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.

जानें कौन सी है 7 गारंटी

  • पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय: इंडिया गठबंधन ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन को पूरा करने का वादा किया है.
  • 1932 आधारित खतियान: घोषणा पत्र में बताया गया कि 1932 आधारित खतियान की व्यवस्था की जाएगी.
  • मैया सम्मान योजना: मैया सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को 2500 रुपए की सम्मान राशि देने का वादा किया गया है.
  • खाद्य सुरक्षा: घोषणा पत्र में प्रति व्यक्ति 7 किलोग्राम अनाज और 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया गया है.
  • सामाजिक न्याय: झारखंड में ST 28%, SC 12%, OBC को 27% और अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने का वादा किया गया है.
  • रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा: 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
  • किसानों के कल्याण: धान की MSP को 2400 से बढ़ाकर 3200 करने का वादा किया गया है. साथ ही किसानों के कल्याण से जुड़ी गारंटी दी गई है.

हमने मुश्किल में सरकार चलाया: हेमंत सोरेन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार ने एक ऐसी लकीर खींची है जो अलग राज्य होने के बेहतरीन कार्य किया है. विपक्ष के बार बार षडयंत्रों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमने सरकार चलाया है. आज दो चरण में चुनाव हो रहे हैं लेकिन इसस पहले पांच चरणों में चुनाव होते थे. चुनाव आयोग का मैं सम्मान करता हूं.

Similar News