Aaj ki Taaza Khabar: बिहार के सिवान में पांच लोगों पर तलवार से हमला, तीन की मौके पर मौत; 4 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 July 2025 11:33 PM IST


Live Updates
2025-07-04 17:51 GMT

बिहार के सिवान में 5 लोगों को तलवार से काट डाला

बिहार के सिवान जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौके पर शुक्रवार की शाम तलवार से पांच लोगों पर हमला किया गया, जिसमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 का इलाज जारी है.

2025-07-04 17:10 GMT

आज भी विकासशील देशों की आवाज हाशिए पर है...  त्रिनिदादा एंड टोबैगो में बोले पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिडाड एंड टोबैगो की संयुक्त असंबेली को संबोधित करते हुए कहा, "जब संयुक्त राष्ट्र ने अपनी 75वीं वर्षगांठ मनाई थी, तब विकासशील देशों में एक नई उम्मीद जगी थी.  यह विश्वास था कि वर्षों से लंबित सुधारों को अब अमल में लाया जाएगा और उनकी आवाज़ को वैश्विक मंच पर महत्व मिलेगा, लेकिन यह उम्मीद अब धीरे-धीरे निराशा में बदल रही है. आज भी विकासशील देशों की आवाज हाशिए पर है. भारत ने हमेशा इस खाई को पाटने की कोशिश की है."

2025-07-04 16:24 GMT

इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी

इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई है. मोहम्मद सिराज ने 6, जबकि आकाश दीप को 4 विकेट मिले हैं.  इंग्लैंड का स्कोर इस समय 407 रन है. वह भारत से अभी भी 180 रन पीछे है. Jamie Smith 184 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

2025-07-04 16:19 GMT

मोहम्मद सिराज का पंजा, इंग्लैंड को लगा नौवां झटका

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को नौवां झटका दिया है. उन्होंने जोश टंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. इसी के साथ सिराज के 5 विकेट भी पूरे हो गए हैं. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 407 रन है. वह भारत से अभी भी 180 रन पीछे है.

2025-07-04 16:12 GMT

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, ब्रेडन कार्स बिना खाता खोले आउट

इंग्लैंड को मोहम्मद सिराज ने ब्रेडन कार्स को आउट कर आठवां झटका दिया है. कार्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जेमी स्मिथ अभी भी 184 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 407 रन है.

2025-07-04 16:02 GMT

इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर आउट

एजबेस्ट में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है. इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर आउट आकाश दीप का चौथा शिकार बने. जेमी स्मिथ अभी भी 173 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 395 रन है. वह अभी भी भारत से 192 रन पीछे है.

2025-07-04 15:58 GMT

संभल में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

संभल में शुक्रवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ, जब एक बोलेरो स्कूल की दीवार से टकरा गई. बोलेरो में कुल 14 लोग सवार थे. सभी बारात में बदायूं जा रहे हैं.

2025-07-04 15:27 GMT

हमारे संबंधों में क्रिकेट का रोमांच और मिर्च का स्वाद शामिल है.. पोर्ट ऑफ स्पेन में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो में कहा, "हमारे संबंधों में क्रिकेट का रोमांच और मिर्च का स्वाद शामिल है... दो संस्कृतियों के बीच गहरी समानता हमारे रिश्तों की बड़ी ताकत है. एक करीबी और भरोसेमंद साझेदार के रूप में हम त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के कौशल विकास और क्षमता निर्माण पर जोर दे रहे हैं. हमारा सहयोग पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है. दो जीवंत लोकतंत्रों के रूप में हम लोगों के कल्याण के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे."

2025-07-04 15:24 GMT

दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में लगी आग

दिल्ली के करोब बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

2025-07-04 14:42 GMT

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री बने संजीव अरोड़ा

पंजाब के नए एनआरआई मामलों के मंत्री बने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक संजीव अरोड़ा ने कार्यभार संभालने के बाद कहा, "मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक तय की गई है. इस बैठक में हम चर्चा करेंगे कि विभाग में क्या कमियां हैं, अभी तक क्या काम हुआ है और भविष्य में क्या-क्या किया जाना चाहिए. इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात होगी."

Similar News