Aaj ki Taaza Khabar: यशस्वी जायसवाल का शानदार अर्धशतक, राहुल-सुदर्शन सस्ते में आउट; पढ़ें 1 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
भारत को लगा दूसरा झटका, साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट
भारत को दूसरी पारी में स्टंप्स से ठीक पहले बड़ा झटका लगा. साई सुदर्शन 11 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. उसकी कुल बढ़त अब 52 रन की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 51 और नाइटवाचमैन आकाश दीप 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
महागठबंधन वाले गांव-गांव जाएंगे तो पता चल जाएगा बिहार में कैसा माहौल है: जीतन राम मांझी
महागठबंधन की अगस्त में होने वाली रैली पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "उन्हें रैली करने दीजिए. यह अच्छी बात है. जब वे गांव-गांव जाएंगे, तो उन्हें पता चल जाएगा कि बिहार में कैसा माहौल है."
एफ-35 पर ट्रंप के साथ नहीं हुई थी कोई चर्चा: विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा, "पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, ट्रंप के साथ बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में उल्लेख किया गया था कि अमेरिका भारत को एफ-35 और अंडरवाटर सिस्टम जारी करने की अपनी नीति की समीक्षा करेगा. हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है."
इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी, सिराज-कृष्णा को 4-4 विकेट
इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रूक को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को ऑल आउट कर दिया. ब्रूक ने 53 रन बनाए. क्रिस वोक्स चोटिल होने के चलते बैटिंग करने नहीं उतर पाए. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृ्ष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम ज़िले के अखल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ़ ऑपरेशन चला रहे हैं.
पश्चिमी चंपारण में अब तक मिले 25,69,614 मतदाता गणना प्रपत्र
पश्चिम चंपारण के ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने अपडेटेड मतदाता सूची जारी की. ज़िले में कुल 27,60,990 पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 25,69,614 मतदाता गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं.
इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, प्रसिद्ध कृष्णा को मिला तीसरा विकेट
इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. जेमी ओवरटन को प्रसिद्ध कृष्णा ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने एक ही ओवर में ओवरटन और जेमी स्मिथ को आउट किया. टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 215 पर है.
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट मामले के आरोपी जलाउद्दीन उर्फ छांगुर को भेजा गया जेल
अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट मामले के आरोपी जलाउद्दीन उर्फ छांगुर को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर अधिवक्ता अजीम खान ने कहा, "ईडी द्वारा 5 दिनों की हिरासत आज पूरी हो गई है और उसे वापस जेल भेज दिया गया है... यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और हम पर कोई आरोप वैध नहीं है. हमारे खातों की जांच की जा रही है और शिकायत दर्ज होने के बाद हम इन आरोपों के खिलाफ याचिका दायर करेंगे... छांगुर स्पष्ट रूप से कह रहा है कि वह पूरी तरह से निर्दोष है और सभी आरोप निराधार हैं. यह मामले को सांप्रदायिक बनाने के लिए सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है."
इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, सिराज ने लिया अपना तीसरा विकेट
ओवल टेस्ट में पहली पारी में इंग्लैंड की आधी टीम 195 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. मोहम्मद सिराज ने जैकब बेथेल को आउट कर अपना तीसरा विकेट चटकाया. बेथेल ने 6 रन बनाए. हैरी ब्रूक 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड अभी भी भारत से 29 रन पीछे है.