Aaj ki Taaza Khabar: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, 23 साल के चंचल भौमिक को जिंदा जलाया गया

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 25 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 25 Jan 2026 10:16 AM IST


Live Updates
2026-01-25 04:46 GMT

दिल्ली: शकील अहमद के आरोपों पर BJP नेता शहज़ाद पूनावाला का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी ही कांग्रेस नष्ट करने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी

दिल्ली में पूर्व कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, "शकील अहमद, जो खुद मंत्री भी रह चुके हैं, ने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी एक असुरक्षित नेता हैं. राहुल गांधी एक मजबूत कांग्रेस चाहते हैं, लेकिन मजबूत नेताओं की नहीं. कांग्रेस पार्टी, जो पूरी दुनिया के सामने खुद को लोकतांत्रिक और संविधान का पालन करने वाली बताती है, असल में न तो संविधान का पालन करती है और न ही पार्टी में लोकतंत्र का अभ्यास करती है.

2026-01-25 04:16 GMT

हैदराबाद के नांपल्ली फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, 6 लोग फंसे; MLA ता. राजा सिंह ने उठाए सवाल

हैदराबाद, तेलंगाना में नांपल्ली स्थित एक फर्नीचर गोदाम में कल आग लग गई, जिसके कारण भारी तबाही मची. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम अब भी मौके पर बचाव और आग बुझाने का काम कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम में आग लगने के बाद 6 लोग शोरूम में फंस गए हैं और उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

गोषामहल विधायक ता. राजा सिंह ने कहा, "नांपल्ली आग हादसे को लेकर लगभग 22 घंटे हो गए हैं और छह लोग अभी भी शोरूम में फंसे हैं. पुलिस और फायर विभाग लगातार उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ये लोग सुरक्षित रहें. मैं मुख्यमंत्री से यह भी पूछना चाहता हूँ कि ऐसे आग हादसों में क्या तैयारी है? क्या हम जान बचा सकते हैं? राज्य सरकार की कोई योजना या तैयारी नहीं है. मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर मंत्री भेजते हैं, तो हमारे फायर अधिकारियों को भी प्रशिक्षण और रिसर्च के लिए भेजा जाना चाहिए."

2026-01-25 03:49 GMT

पीएम मोदी का नेशनल वोटर्स डे संदेश, कहा- मतदाता बनना है उत्सव का अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर ट्वीट कर कहा कि मतदाता बनना एक उत्सव का अवसर है. उन्होंने MY-Bharat स्वयंसेवकों को पत्र लिखकर इस खुशी को मनाने की अहमियत बताई.

2026-01-25 03:30 GMT

बांग्लादेश में कट्टरता की आग: 23 साल के हिंदू युवक चंचल भौमिक को गैरेज में जिंदा जलाया

बांग्लादेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और नफरत एक बार फिर खुलकर सामने आई है. नरसिंदी जिले में 23 वर्षीय हिंदू युवक चंचल भौमिक को उसकी ही दुकान के अंदर जिंदा जला दिए जाने की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

यह दिल दहला देने वाली वारदात ऐसे समय में हुई है, जब जमात-ए-इस्लामी के एक नेता ने खुले मंच से अल्पसंख्यकों को संसद से बाहर करने की धमकी दी है. इन दो घटनाओं ने मिलकर बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

2026-01-25 03:04 GMT

राजौरी में बर्फ की चादर, कोटरंका–बुधल में भारी हिमपात; सैलानी बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में इस मौसम की जोरदार बर्फबारी देखने को मिल रही है. राजौरी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में भी भारी हिमपात हुआ है, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढक गया है. खासतौर पर कोटरंका और बुधल क्षेत्रों में अच्छी-खासी बर्फ गिरी है.

बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है और बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ों और वादियों का आनंद ले रहे हैं. सैलानी स्नोफॉल के बीच घूमते नजर आए, वहीं बच्चों और युवाओं ने बर्फ में खेलकर इस पल को यादगार बनाया. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड व फिसलन को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

2026-01-25 02:45 GMT

प्रयागराज माघ मेले में हंगामा, अविमुक्तेश्वरानंद के आश्रम तक पहुंचे भगवा झंडाधारी युवक, लगे ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ के नारे

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान शनिवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब कुछ युवक हाथों में भगवा झंडे लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आश्रम और शिविर तक पहुंच गए. इस दौरान युवकों ने जोर-जोर से ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ के नारे लगाए, जिससे मौके पर मौजूद संतों और अनुयायियों में नाराजगी देखी गई.

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान शनिवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब कुछ युवक हाथों में भगवा झंडे लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के आश्रम और शिविर तक पहुंच गए. इस दौरान युवकों ने जोर-जोर से ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ के नारे लगाए, जिससे मौके पर मौजूद संतों और अनुयायियों में नाराजगी देखी गई.

2026-01-25 02:41 GMT

मुंबई के मलाड़ में प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या, ट्रेन में हुए झगड़े के बाद प्लेटफॉर्म पर वारदात

मुंबई के मलाड़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रोफेसर आलोक सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह वारदात उस वक्त हुई जब वह ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर किसी बात को लेकर उनका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था, जो बाद में जानलेवा हमले में बदल गया.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और रेलवे स्टेशन व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

2026-01-25 02:36 GMT

दिल्ली-NCR में हवा हुई बेहतर, CAQM ने GRAP का स्टेज-3 किया रद्द

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-3 को वापस ले लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, हालिया दिनों में प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई है, जिसके चलते सख्त पाबंदियों में राहत दी गई है. CAQM ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, मौसम और प्रदूषण के स्तर पर लगातार निगरानी जारी रहेगी और हालात बिगड़ने पर GRAP के अन्य चरणों को दोबारा लागू किया जा सकता है. फिलहाल, एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे GRAP के पहले और दूसरे चरण के तहत लागू उपायों को सख्ती से जारी रखें, ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार बना रहे और प्रदूषण दोबारा खतरनाक स्तर तक न पहुंचे.

2026-01-25 02:33 GMT

मिर्जापुर धर्मांतरण मामला: KGN–Iron Fire नेटवर्क का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार; कई वाहन जब्त

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सामने आए कथित धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों से जुड़ी तीन कारें और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं. ये सभी वाहन ख्वाजा गरीब नवाज (KGN) और उससे जुड़े नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. मिर्जापुर रेंज के DIG सोमन वर्मा ने बताया कि अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से कुछ की गिरफ्तारी पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई. DIG के मुताबिक, पुलिस जांच में दो मुख्य चेन- Iron Fire और KGN सामने आई हैं.

DIG सोमन वर्मा ने कहा कि 'KGN के ओनर और ट्रेनर सभी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. Iron Fire के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साइलेंट पार्टनर पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया. KGN जिम चेन की शुरुआत इमरान नाम के व्यक्ति ने की थी.” पुलिस को इनपुट मिला था कि इमरान देश छोड़कर भागने की तैयारी में है, जिसके बाद SP सिटी और SP ऑपरेशंस ने संयुक्त रूप से उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. इसके तहत इरफान को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने परिवार के साथ दुबई भागने की कोशिश कर रहा था.

2026-01-25 02:29 GMT

पटना NEET छात्रा रेप-मौत केस में बड़ा एक्शन: FSL रिपोर्ट के बाद SI रौशनी और दारोगा हेमंत झा सस्पेंड

पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत और कथित बलात्कार के मामले ने पुलिस जांच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब इस केस में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसरों पर गाज गिरी है. बिहार पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच में ढिलाई को लेकर दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Similar News