राजौरी में बर्फ की चादर, कोटरंका–बुधल में भारी... ... Aaj ki Taaza Khabar: कनाडा के बर्नाबी में भारतीय मूल के युवक की गोली मारकर हत्या, गैंग वॉर की आशंका

राजौरी में बर्फ की चादर, कोटरंका–बुधल में भारी हिमपात; सैलानी बर्फबारी का उठा रहे लुत्फ

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में इस मौसम की जोरदार बर्फबारी देखने को मिल रही है. राजौरी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य इलाकों में भी भारी हिमपात हुआ है, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढक गया है. खासतौर पर कोटरंका और बुधल क्षेत्रों में अच्छी-खासी बर्फ गिरी है.

बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया है और बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ों और वादियों का आनंद ले रहे हैं. सैलानी स्नोफॉल के बीच घूमते नजर आए, वहीं बच्चों और युवाओं ने बर्फ में खेलकर इस पल को यादगार बनाया. हालांकि, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और ठंड व फिसलन को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.

Update: 2026-01-25 03:04 GMT

Linked news