Aaj ki Taaza Khabar: भोजशाला विवाद पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बोले - मालिकाना हक पर फैसला अभी बाकी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
JNU में CDS जनरल अनिल चौहान का बड़ा बयान: आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने नेताजी की रणनीतिक सोच, कूटनीति और सैन्य नेतृत्व को आज के वैश्विक परिदृश्य में भी बेहद प्रासंगिक बताया.
जनरल अनिल चौहान ने कहा कि 'आज भी जब भारत एक बहु-केंद्रित, अस्थिर और अनिश्चित वैश्विक व्यवस्था के बीच अपनी राह तय कर रहा है, ऐसे समय में नेताजी की assertive diplomacy और strategic realism पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक हैं. नेताजी ने एक सरकार बनाई, सेना खड़ी की, सैन्य अभियानों की योजना बनाई, गठबंधनों पर बातचीत की और उस सेना के लिए लॉजिस्टिक्स तक का प्रबंधन किया.”
उन्होंने आगे कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने यह साबित किया कि राजनीतिक दृष्टि, चतुर कूटनीति और सैन्य अभियानों के बीच कितना गहरा और आवश्यक संबंध होता है. “वह मूल रूप से एक क्लासिकल मिलिट्री लीडर थे. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर इंडियन नेशनल आर्मी (INA) की उपलब्धियों का पूरा प्रभाव आज भी पूरी तरह से पहचाना जाना बाकी है,”
भोजशाला विवाद पर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बोले - मालिकाना हक पर फैसला अभी बाकी
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित कमाल मौला मस्जिद (Kamal Maula Mosque) यानी भोजशाला विवाद एक बार फिर चर्चा में है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए धार्मिक गतिविधियों को लेकर अस्थायी व्यवस्था तय की है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कोर्ट के आदेश को स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह फैसला मालिकाना हक (Ownership Rights) पर नहीं, बल्कि पूजा और नमाज़ की अनुमति से जुड़ा हुआ है.
‘केरल में बीजेपी सरकार की नींव पड़ गई’ - तिरुवनंतपुरम रैली में बोले पीएम मोदी
केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की हालिया चुनावी जीत को “ऐतिहासिक और अभूतपूर्व” बताया. पीएम मोदी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की जीत कोई साधारण राजनीतिक घटना नहीं है, बल्कि यह केरल की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत है. उनके मुताबिक, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी को सेवा का अवसर मिलना राज्य में भविष्य की सरकार की नींव रखने जैसा है.
बिहारियों पर बयान देकर सियासी फायदा ढूंढ रही MNS, कुछ हासिल नहीं होगा: उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी का राजनीतिक प्रभाव अब बेहद सीमित रह गया है, यहां तक कि हाल ही में चुनी गई नगर निगम में भी उसकी स्थिति मजबूत नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “MNS का राजनीतिक असर बहुत सीमित है. यही वजह है कि वह बिहारियों को लेकर बयानबाजी कर राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस तरह के बयानों से उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला.”
नेताजी की जयंती पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, सपा पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ नेताजी के योगदान को याद किया, बल्कि समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी तीखा हमला बोला. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि “नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनकी जयंती पर मैं प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं और राज्य सरकार की ओर से उन्हें नमन करता हूं.” उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने में योगदान दें.
कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बेंगलुरु में फिर दौड़ेंगी बाइक टैक्सी, ओला-उबर को मिली राहत
बेंगलुरु में बाइक टैक्सी को लेकर जारी असमंजस पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों को राजधानी बेंगलुरु में बाइक टैक्सी चलाने की अनुमति दे दी है और इस सेवा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. हालांकि अदालत ने यह भी साफ किया है कि बाइक टैक्सी को कमर्शियल वाहन माना जाएगा. इसके तहत इन दोपहिया टैक्सियों को पीले रंग की नंबर प्लेट (Yellow Number Plate) लगानी होगी और सभी वैधानिक नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लॉन्च किया पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र की योजनाओं और प्रयासों को राज्य में नई गति मिली है. उन्होंने बताया कि केरल की रेल नेटवर्क और कनेक्टिविटी को और मजबूत किया गया है, जिससे राज्य के व्यापार और पर्यटन को फायदा मिलेगा. पीएम ने थिरुवनंतपुरम को देश के प्रमुख स्टार्टअप हब में बदलने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने पूरे देश में गरीबों और छोटे व्यवसायियों के हित के लिए एक पहल की शुरुआत की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने PM SVANidhi Credit Card का शुभारंभ किया. यह कार्ड सड़क विक्रेता, फुटपाथ पर ठेले वाले और स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जिससे उनका व्यवसाय बढ़ सकेगा और आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा.
मिर्जापुर में धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़: 6 गिरफ्तार, सरगना लकी अली की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने धर्मांतरण के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस गिरोह के मुख्य सरगना लकी अली की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के तारों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरोह ने धार्मिक रूपांतरण की योजना बनाई थी और कई लोगों को नेटवर्क के जरिए प्रभावित किया.
ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला: ‘अयोध्या में कार सेवकों पर हुई गोलीबारी का हिसाब दें, इतिहास कभी माफ नहीं करेगा’
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी को यह जवाब देना चाहिए कि जब अयोध्या धाम में कर सेवक इकट्ठा हुए थे, तब उनकी गोलियां क्यों चलाई गईं और सरयू नदी के पानी को रक्त से लाल क्यों कर दिया गया? आप बहाने बना रहे हैं, आपकी पार्टी का सनातन संस्कृति से कोई वास्ता नहीं. इतिहास समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगा.”
MP के इंदौर में एक बार फिर जल बना काल! 23 लोगों की मौत के 22 लोग हुए बीमार
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर दूषित पेयजल लोगों की सेहत पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. ताजा मामलों में मंहू क्षेत्र में contaminated पानी पीने से कम से कम 22 लोग बीमार हो गए हैं, जिनमें से 9 की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी मरीजों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में घर पर चल रहा है.
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ ही हफ्ते पहले इंदौर में जलजनित बीमारियों से 23 लोगों की मौत और कई अन्य के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने प्रशासन को हिला दिया था. प्रशासन का कहना है कि बीमार लोगों की संख्या 25 से अधिक हो सकती है, क्योंकि आसपास के इलाकों से भी नए मामले सामने आ रहे हैं. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात कर दी गई हैं.