Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: उपेंद्र कुशवाहा का कांग्रेस पर प्रहार: “SIR मुद्दा है ही नहीं, वोट चोरी होती तो बिहार की सड़कों पर जनता उमड़ पड़ती”
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 22 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.;
उपेंद्र कुशवाहा का कांग्रेस पर प्रहार: “SIR मुद्दा है ही नहीं, वोट चोरी होती तो बिहार की सड़कों पर जनता उमड़ पड़ती”
14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रस्तावित रैली पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इतनी राजनीतिक दुर्गति के बाद भी कांग्रेस असल मुद्दों को समझने के लिए तैयार नहीं है. देश में कई वास्तविक और जनता से जुड़े सवाल हैं, जिन्हें उठाने पर कांग्रेस को राजनीतिक लाभ मिल सकता है, लेकिन SIR जैसे मुद्दे का कोई अस्तित्व ही नहीं है. कुशवाहा ने विपक्ष के उस दावे को भी खारिज किया कि बिहार में बड़े पैमाने पर वोट कटे. उन्होंने कहा, “अगर सच में लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए होते, तो जनता सड़कों पर उतर आती - लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया की PM मोदी को चिट्ठी: “MSP खरीद शुरू करें, मक्का सीधे किसानों से लें”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों से जुड़े मुद्दों पर त्वरित केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार से NAFED, FCI और NCCF के जरिए MSP पर खरीद शुरू करने, इथेनॉल प्लांटों को मक्का सीधे किसानों से खरीदने का निर्देश देने, राज्य का इथेनॉल कोटा बढ़ाने और मूंग की गुणवत्ता मानकों में ढील देने की अपील की. उनका कहना है कि ये ऐसे मसले हैं जिन्हें केवल केंद्र ही हल कर सकता है.
ममता बनर्जी कभी मंदिर हटाती हैं, कभी नया बनवाती हैं… वोट के लिए समुदायों को न बांटा जाए : अधीर रंजन चौधरी
मुर्शिदाबाद में टीएमसी विधायक हमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कभी सीएम पुरी के मंदिर का मुद्दा उठाती हैं, कभी नॉर्थ बंगाल में महाकाल मंदिर बनवाती हैं - ताकि हिंदू वोटों को साध सकें और दिखा सकें कि वे बीजेपी से ज्यादा हिंदू हैं. अधीर ने कहा कि मंदिर-मस्जिद बनाने पर आपत्ति नहीं, लेकिन समुदायों को बांटने वाली राजनीति से सभी को बचना चाहिए.
“3-4 महीने की तैयारी… फिर संघर्ष के लिए तैयार”: अखिलेश यादव का बीजेपी पर पलटवार
लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “संघर्ष” की लड़ाई अब बेहद समझदारी और सूझबूझ से लड़नी होगी. उन्होंने याद दिलाया कि जब कभी नेताजी को हटाने की कोशिश हुई, तब बीजेपी नेताओं ने कहा था कि उन्होंने “सड़ा हिस्सा काट दिया.” अखिलेश ने कहा कि अब वही रणनीति अपनाने का समय है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी को तीन-चार महीने तैयारी का समय मिला है, उसके बाद वे हर संघर्ष के लिए तैयार हैं.
NCERT ने अकबर-टीपू से ‘महान’ शब्द हटाया- असम CM हिमंता बोले, “बहुत बढ़िया… Tipu-Ipu को बिल्कुल मारो, जहां भेजना है भेज दो!”
एनसीईआरटी द्वारा इतिहास की किताबों में अकबर और टीपू सुल्तान के आगे से ‘महान’ शब्द हटाए जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बहुत बढ़िया किया… मैंने नहीं देखा कि उन्होंने यह बदलाव किया है या नहीं. अगर उन्होंने किया है, तो मेरी तरफ से NCERT को बहुत-बहुत धन्यवाद, इसके बाद उन्होंने विवादित अंदाज़ में कहा कि 'Tipu-Ipu को मारो एकदम. जहां भेजना है, उधर ही भेज दो. समुद्र में फेंक दो…”
बिहार चुनाव पर इमरान मसूद का वार: “67 लाख वोट काटे गए, ये लूटी हुई सरकारें हैं”
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बिहार चुनाव पर गंभीर सवाल उठाते हुए दावा किया कि लगभग 67 लाख वोट कथित रूप से काटे गए, जिसका असर नतीजों में साफ दिखता है. उन्होंने कहा कि यदि भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहता है, तो चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता अनिवार्य है. मसूद के अनुसार, मताधिकार से लोगों को वंचित कर बनाई गई सरकारें “लूटी हुई सरकारें” मानी जानी चाहिए.
“अकबर कैसे ‘महान’? इतिहास का सच सामने आना चाहिए,” NCERT बदलाव पर VHP का तीखा बयान
NCERT द्वारा अकबर और टीपू सुल्तान के नाम से ‘Great’ शब्द हटाए जाने पर VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब महाराणा प्रताप को ‘महान’ कहा जाता है, तो अकबर को महान बताना ऐतिहासिक भ्रम है. बंसल ने आरोप लगाया कि दरबारी इतिहासकारों ने मुगल शासकों को गलत तरीके से महिमामंडित किया, जबकि बाबर, हुमायूं, अकबर और औरंगज़ेब का सच देश को जानना चाहिए. उन्होंने इसे “आवश्यक सुधार” बताते हुए NCERT का धन्यवाद किया.
बिहार में वोट-चोरी का शोर कांग्रेस को ही डुबो देगा : BJP चीफ दिलीप जायसवाल का हमला
पटना में बिहार के मंत्री और BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास अब उठाने लायक कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह SIR और वोट-चोरी जैसे मुद्दों को बार-बार उछाल रही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में कथित वोट-चोरी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को भी नुकसान पहुंचाया है, और इसी वजह से कांग्रेस का राजनीतिक पतन तय है.
SIR रैली पर BJP का वार: “कांग्रेस बहाने ढूंढ रही, अपने ही नेता नहीं मानते वोट-चोरी की कहानी”
दिल्ली में SIR मुद्दे पर कांग्रेस की 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली पर BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस SIR को सिर्फ बहाना बना रही है और हार से बचने के लिए चुनाव आयोग को निशाना बना रही है. पूनावाला के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस ने SIR का समर्थन किया था, लेकिन बंगाल और बिहार में उसका रुख बदल जाता है. उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस नेता भी ‘वोट चोरी’ की थ्योरी पर यकीन नहीं करते और INDI गठबंधन का कोई साथी भी रैली में नहीं जुड़ रहा.
“नीतीश कुमार बस नाम के CM, असली राज BJP का… जल्द ही कुर्सी भी छीन लेगी पार्टी,” बोले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी
पटना में RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को सिर्फ नाम के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई है, जबकि असली सत्ता BJP चला रही है. तिवारी ने दावा किया कि बहुत जल्द BJP नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद भी छीन लेगी और JDU को पूरी तरह खत्म कर देगी. RJD नेता के मुताबिक, यह वही बात है जिसे उनकी पार्टी लगातार कहती आई है - कि NDA में नीतीश सिर्फ दिखावे के लिए बचे हैं.