भारत में अच्छी जिंदगी जीने के लिए कितने पैसे की है जरूरत? IITian की इस वायरल पोस्ट में है इसका जवाब

IIT बॉम्बे के छात्र रहे अविरल भट्टनागर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर भारत में आरामदायक जिंदगी जीने के लिए आपकी महीने भर की कितनी इनकम होनी चाहिए. अब इस पोस्ट पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 25 Nov 2024 9:31 AM IST

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सवाल किया कि आखिर भारत में आरामदायक जीवन जीने के लिए कितनी इनकम होनी चाहिए. यह सवाल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्ट पर ही आपस में यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई. पोस्ट में अविरल भटनाग नाम के शख्स ने सवाल पूछते हुए सुझाव भी दिया.

दरअसल उन्होंने एक सुझाव डालते हुए लोगों से सवाल किया था. उन्होंने कहा कि अगर आप भारत में आरामदायक जीवन जीना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1.5 लाख रुपये सैलरी मिलती हो. इतनी सैलरी एक आरामदायक जीवन जीने के लिए पर्याप्त है. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप फॉरेन ट्रिप का प्लान करते हैं, तो 2 लाख रुपये तक भी इसे बढ़ाया जा सकता है.

लोगों के बीच छिड़ी बहस 

वहीं उन्होंने अपनी पोस्ट में खर्चों के बारे में आगे कहा कि इस तरह के खर्चों क लगभग इन खर्चों को सालाना 4 करोड़ रुपये की इनकम के साथ पूरा किया जा सकता है. अविरल इंडियन इंस्टिट्टूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे के पूर्व छात्र रहे चुके हैं. उन्होंने भारत में कहीं भी रहने को लेकर इनकम पर अपने विचार सामने रखे. वहीं पोस्ट पर ही कई लोगों ने उनके इस विचार पर प्रतिक्रियाएं पेश की.

वहीं जब इस पर बहस छिड़ी तो अविरल ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि जो लोग उन्हें फॉलो नहीं करते उन्हें बता दें कि यह खर्चें है इनकम नहीं. उन्होंने कहा कि ये उस सवाल का जवाब है कि क्या प्री टैक्स और पोस्ट टैक्स सही है? उन्होंने कहा कि ज्यादा कमाने की इच्छा है तो आप इसे बेझिझक पूरा कीजिए. लेकिन यदि आपकी इच्छा सिर्फ पैसा कमाने की है, तो आप इसे कभी हासिल नहीं कर पाएंगे.

यूजर्स के बीच छिड़ी बहस

इस पोस्ट पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली. कुछ ने अविरल द्वारा पेश किए गए आकंड़ों पर सहमति जताते हुए इसे सही बताया. वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर आपत्ति भी जताई. प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने इस आंकडें का तर्क दिया कि अगर आप बैचलर है तो यह आंकड़ां सही है और अगर आपकी शादी हो चुकी और बच्चें है तो नहीं. इसके साथ यूजर ने खर्चों की लिस्ट भी कमेंट में पोस्ट की है.

Similar News