'99% मामलों में गलती पुरुषों की होती है...' बेंगलुरु इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले पर आया Kangana Ranaut का बयान

बेंगलुरु इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या के कदम ने सभी को हैरान कर दिया है. 24 पेज के सुसाइड नोट में सुभाष ने अपनी पत्नी और कानून व्यवस्था के के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है. जिसपर अब एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपना बयान दिया है.;

( Image Source:  X : @_queen_kr_ )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बेंगलुरु इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले पर एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी अपना बयान दिया है. कंगना ने कहा है कि इस घटना से पूरा देश सदमे में है और दुखी भी है. इसके अलावा कंगना ने बेंगलुरु इंजीनियर के सुसाइड मामले में और भी कई बातें कहीं. टेक्निकल एक्सपर्ट अतुल सुभाष के परिवार ने अपनी बहू, उसके परिवार के सदस्यों और एक न्यायाधीश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

अब इस मामले में कंगना रानौत ने मीडिया इंटरेक्शन में कहा, 'पूरा देश सदमे में है. उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है... फर्जी नारीवाद निंदनीय है. करोड़ों रुपये की वसूली की जा रही थी, जो उनकी फाइनेंसियल कैपेसिटी से कहीं ज्यादा है. उस व्यक्ति ने यह कदम उठाया क्योंकि वह काफी दबाव में था. 38 वर्षीय पहली बार बनी सांसद जिन्हें अतीत में उनकी टिप्पणियों के लिए उनकी पार्टी द्वारा फटकार लगाई गई थी.

99% मामलों में गलती पुरुषों की होती है

उन्होंने यह भी कहा कि हर दिन कई महिलाओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'एक गलत महिला का उदाहरण लेकर हम हर दिन प्रताड़ित होने वाली महिलाओं की संख्या से इनकार नहीं कर सकते. शादी के 99% मामलों में गलती पुरुषों की होती है इसलिए भी ऐसी गलतियां होती हैं. जब तक शादियां परंपराओं से बंधी हैं, वे अच्छी चलेंगी.'

24 पेज का सुसाइड नोट

बता दें कि सुसाइड जैसा कदम उठाने से पहले अतुल सुभाष ने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें उन्होंने अपनी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर पैसे ऐंठने के लिए उन पर और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने 24 पेज के सुसाइड नोट में न्याय व्यवस्था की भी आलोचना की. एक मैचमेकिंग वेबसाइट पर मिले इस कपल ने 2019 में शादी की थी. वे एक चार साल के बेटे के माता-पिता हैं.

पत्नी ने लगाए झूठे आरोप

अतुल सुभाष का आरोप है कि उनकी पत्नी के परिजन बार-बार कई लाख रुपये की मांग करते थे. जब उन्होंने और पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उनकी पत्नी 2021 में अपने बेटे के साथ बेंगलुरु स्थित घर छोड़कर चली गईं. अतुल ने नोट में लिखा, अगले साल उसकी पत्नी ने उसके और उसके परिवार के खिलाफ हत्या और अप्राकृतिक यौन संबंध समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. उसने आरोप लगाया कि उसने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की और इससे उसके पिता पर दबाव पड़ा और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी पर उसके बुजुर्ग माता-पिता और भाई के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने और उन पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक जवाबी मामला दायर किया.

दादा-दादी को मिले पोते की कस्टडी

अपने वीडियो में, अतुल सुभाष ने अपने परिवार के सदस्यों से कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वे उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें. उनके पास अपने बेटे के लिए भी एक मैसेज था, जिसके बारे में उनका दावा था कि उसे उनसे दूर रखा गया है. नोट में यह भी कहा गया है कि उसके माता-पिता को उसके बच्चे की कस्टडी दी जाए.

Similar News