IBPS RRB भर्ती 2025: 13 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आज ही करें आवेदन

IBPS ने RRB भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल- I, II और III सहित 13 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होंगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में प्री, मेंस और इंटरव्यू शामिल होंगे। योग्य उम्मीदवारों को मौका मिलेगा ग्रामीण बैंकों में नौकरी पाने का.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 1 Sept 2025 2:11 PM IST

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में 13,000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इन पदों में क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) से लेकर ऑफिसर स्केल-I, II और III तक की वैकेंसी शामिल हैं.

आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती लाखों उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जिसमें चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा.

IBPS RRB 2025 की Job की पूरी जानकारी

  • आवेदन शुरू होने की तिथि- 1 सितंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 21 सितंबर 2025
  • फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 21 सितंबर 2025
  • प्रीलिम्स परीक्षा- नवंबर 2025
  • प्रीलिम्स रिजल्ट- दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
  • मेन परीक्षा- दिसंबर 2025 / फरवरी 2026

कितने Age में क्या?

आयु सीमा (Age Limit)

  • ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क)- 18 से 28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-I (PO)- 18 से 30 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-II- 21 से 32 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल-III- 21 से 40 वर्ष

IBPS RRB भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए ₹175 और अन्य सभी श्रेणियों के लिए ₹850 तय किया गया है, जो केवल ऑनलाइन जमा होगा और वापस नहीं किया जाएगा. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) पद के लिए प्रीलिम्स और मेन परीक्षा, जबकि ऑफिसर (PO) पद के लिए प्रीलिम्स, मेन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे.

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर CRP RRB XIV Application Link पर क्लिक करें.
  • खुद को रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
  • सभी जरूरी जानकारी भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

Similar News