शक में शैतान बना पति! बच्‍चों के सामने बीवी को जिंदा जलाया, बेटी को भी आग में झोंका; चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, देखा तो...

हैदराबाद के नल्लाकुंटा इलाके में क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले एक पिता ने अपने बच्चों के सामने पत्नी त्रिवेणी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और जब उनकी बेटी मां को बचाने आई, तो उसे भी आग में धकेल दिया. पड़ोसियों की चीख-पुकार पर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी. बच्ची मामूली चोटों के साथ बची और अस्पताल में भर्ती है. आरोपी वेंकटेश फरार है. पुलिस ने हत्या और घरेलू हिंसा के मामले में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

हैदराबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां घरेलू शक और हिंसा ने एक परिवार को तबाह कर दिया. क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले नल्लाकुंटा इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को बच्चों के सामने जिंदा जला दिया. यही नहीं, मां को बचाने आई नाबालिग बेटी को भी आग में धकेल दिया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस भयावह घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पड़ोसियों की चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग घर पहुंचे, तब तक महिला की जलकर मौत हो चुकी थी. बच्ची किसी तरह जान बचाने में सफल रही, जिसे मामूली चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

शक ने ली एक और जान

पुलिस के अनुसार, आरोपी वेंकटेश को अपनी पत्नी त्रिवेणी के चरित्र पर शक था, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. इसी शक ने धीरे-धीरे घरेलू हिंसा का रूप ले लिया. 24 दिसंबर को वेंकटेश ने पहले पत्नी त्रिवेणी के साथ बच्चों के सामने मारपीट की. इसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जब उनकी बेटी मां को बचाने आगे बढ़ी, तो आरोपी ने उसे भी आग की लपटों में धकेल दिया और मौके से भाग निकला.

पड़ोसियों की कोशिश, लेकिन बची नहीं जान

चीखें सुनकर पड़ोसी घर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गंभीर रूप से झुलसी त्रिवेणी की मौके पर ही मौत हो गई. बेटी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वेंकटेश और त्रिवेणी की लव मैरिज हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर त्रिवेणी कुछ समय पहले मायके चली गई थी. बाद में वेंकटेश ने खुद को बदलने का वादा कर उसे वापस बुलाया, लेकिन वही भरोसा उसकी जिंदगी का आखिरी फैसला बन गया.

आरोपी फरार, पुलिस की तलाश जारी

पुलिस ने हत्या और घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वेंकटेश फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि घरेलू हिंसा और शक के नाम पर होने वाले अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है.

Similar News