दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी, बिहार में मौसम का मूड स्विंग; यूपी समेत अन्य राज्यों के क्या हैं हाल?
उत्तर प्रदेश में मौसम का अजब-गजब खेल देखने को मिल रहा है. सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन गर्मी का असर ऐसा है जैसे अप्रैल-मई का महीना हो. उत्तराखंड में इस साल मानसून ने जबरदस्त तांडव मचाया. उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और देहरादून जैसे जिलों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ.;
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। सुबह के वक्त हल्की धुंध के साथ धूप झांकती रहती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, तापमान तेजी से बढ़ने लगता है. दोपहर और शाम के समय गर्मी अपने चरम पर रहती है, जब पारा 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान धूप काफी चुभने वाली महसूस होती है. हालांकि, रात के समय मौसम साफ रहेगा और तापमान घटकर करीब 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है, और दिल्ली में भी अब बरसात की कोई खास उम्मीद नहीं है.
बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बहुत अनिश्चित हो गया है. कभी तेज धूप निकलती है और लोग पसीने से तर-बतर हो जाते हैं, तो कभी अचानक आसमान में बादल छा जाते हैं और मूसलाधार बारिश शुरू हो जाती है. शुक्रवार को पटना, अरवल, सारण, भोजपुर, रोहतास, खगड़िया, नालंदा, जहानाबाद और वैशाली सहित कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली. वैशाली जिले में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. दिलचस्प बात यह रही कि सुबह तक धूप तेज थी, लेकिन दोपहर से लेकर शाम के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली. दुर्गा पूजा और दशहरा के समय भी मौसम का यही मिजाज बना रह सकता है. दक्षिण और मध्य बिहार के जिलों में रुक-रुककर बारिश होगी, जबकि उत्तर बिहार के अधिकांश हिस्सों में सिर्फ हल्के बादल छाए रहने की संभावना है.
चिलचिलाती धूप परेशान यूपी के लोग
उत्तर प्रदेश में मौसम का अजब-गजब खेल देखने को मिल रहा है. सितंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है, लेकिन गर्मी का असर ऐसा है जैसे अप्रैल-मई का महीना हो. प्रदेश के कई जिलों में लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने शनिवार यानी 27 सितंबर को यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कई जगह काले बादल छाए रहेंगे. पूर्वानुमान है कि झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और बलरामपुर जैसे जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि बारिश के बावजूद तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, यानी गर्मी का असर बना रहेगा.
उत्तराखंड से मानसून ले रहा विदा
उत्तराखंड में इस साल मानसून ने जबरदस्त तांडव मचाया. उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और देहरादून जैसे जिलों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ. लेकिन अब सितंबर के आखिर तक राज्य से मानसून विदा ले रहा है. बारिश थमने के बाद यहां मौसम शुष्क होता जा रहा है और तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को देहरादून में तेज धूप निकली, जिससे मैदानी इलाकों का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया. सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी पारा बढ़ने लगा है. गर्मी और उमस की वजह से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. हालांकि, मौसम साफ रहने की वजह से अब आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं.