PF अकाउंट में ब्याज का पैसा आया कि नहीं, कैसे करें चेक- स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
EPFO अकाउंट में ब्याज की रकम आ जाती है. जुलाई-अगस्त तक सभी प्रोविंड फंड अकाउंट्स में ब्याज क्रेडिट हो जाता है. आप घर बैठे में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रोसेस को फॉओ करना होता है. आप ईपीएफओ अकाउंट से इमरजेंसी फंड निकालने की भी सुविधा मिलती है.;
EPFO Interest : देश में सरकारी और प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ईपीएफओं में निवेश करते हैं. इसमें कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा निवेश करते हैं. इसके तहत वर्कर्स को 8.25 फीसदी का ब्याज मिलता है.
जानकारी के अनुसार EPFO अकाउंट में ब्याज की रकम आ जाती है. जुलाई-अगस्त तक सभी प्रोविंड फंड अकाउंट्स में ब्याज क्रेडिट हो जाता है. आप घर बैठे में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रोसेस को फॉओ करना होता है. आप ईपीएफओ अकाउंट से इमरजेंसी फंड निकालने की भी सुविधा मिलती है. कर्मचारी आगे की शिक्षा, विवाह, मकान बनवाने और बीमारी के इलाज के लिए पैसे निकाल सकते हैं.
कितना कटता है सैलरी से EPF?
जानकारी के अनुसार किसी भी कर्मचारी की बेसिक-पे और डीए का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा होता है. वहीं कंपनी की ओर से भी कर्मचारी के अकाउंट में 12 फीसदी रकम जमा की जाती है. कंपनी की ओर से जारी रकम में 3.67 फीसदी ईपीएफ खाते में क्रेडिट होता है. वहीं 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम में जमा होता है.
उमंग ऐप से चेक करें बैलेंस
- ईपीएफओ खाते का रकम आप UMANG App के जरिए भी पता कर सकते हैं. इसमें पहले यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग-इन करें.
- फिर व्यू पासबुक के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब स्क्रीन पर आपको पीएफ अकाउंट का बैलेंस दिखाई देगा. यहां पर डिपॉजिट अमाउंट और तारीख देख सकते हैं.
EPFO पोर्टल से पता करें अकाउंट बैलेंस
- सबसे पहले EPFO पोर्टल पर विजिट करें और Employees सेक्शन को सेलेक्ट करें.
- फिर UNN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा.
- इसके बाद मेंबर पासबुक के ऑप्शन पर जाएं और डिटेल सबमिट करें. अब स्क्रीन पर मेंबर पासबुक शो हो जाएगा.
मिस्ड कॉल और SMS
आप मिस्ड कॉल की मदद से भी ईपीएफओ अकाउंट की राशि चेक कर सकते हैं. आपको यूएएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देना होगा. अब नंबर पर मैसेज आ जाएगा जिसमें अकाउंट बैलेंस की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा आप मैसेज से भी खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए UAN EPFO ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज कर दें.